वैज्ञानिकों द्वारा निर्मित डेथ व्हिसल को एक्शन लैब यूट्यूब चैनल पर दिखाया गया है. प्रस्तुतकर्ता जेम्स जे. ऑर्गिल ने कहा, “इसे दुनिया की सबसे डरावनी आवाज माना गया है. यह कोई इंसानी चीख नहीं है. मौत की सीटी की ध्वनि स्वाभाविक रूप से आपके दिल में डर पैदा कर सकती है.”