India-Canada Row: कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को भारत पर बिना सबूत के आरोप लगाना भारी पड़ रहा है. अब उनको हकीकत का अंदाजा होने लगा है. जिससे उनके सुर भी बदलने लगे हैं. ट्रूडो ने कहा कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार के शामिल होने के कथित ‘विश्वसनीय आरोपों’ के बावजूद कनाडा भारत के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. ट्रूडो ने कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण है कि कनाडा और उसके सहयोगी भारत के साथ जुड़े रहें. जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि भारत एक बढ़ती आर्थिक शक्ति और महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक खिलाड़ी है. हम भारत के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने को लेकर बहुत गंभीर हैं.