02
जी हां, 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन का 81वां जन्मदिन है. इस मौके से पहले अनूठे ढंग से उनकी यादगार वस्तुओं की नीलामी के जरिये इस जश्न को मनाया जा रहा है. ‘बच्चनलिया’ टाइटल से 5 और 7 अक्टूबर 2023 के बीच निर्धारित कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन के शानदार करियर को सलामी देगा और संग्रहकर्ताओं और प्रशंसकों को उनकी अभूतपूर्व सिनेमाई यात्रा के एक ऐतिहासिक हिस्से को जीने का और उसे पाने का मौका देगा. नीलामी में शामिल की जाने वाली वस्तुओं में अमिताभ बच्चन की प्रतिष्ठित फिल्मों के पोस्टर, तस्वीरें, लॉबी कार्ड, शोकार्ड तस्वीरें, फिल्म पुस्तिकाएं और मूल कलाकृतियां शामिल हैं.