Success Story: UPSC की परीक्षा को पास करने के बाद ही युवाओं को IAS, IFS, IPS या अन्य सर्विसेज के लिए चुना जाता है. इसके लिए युवा कई घंटों तक पढ़ाई करते हैं. इसके बावजूद कई ऐसे शख्स हैं, जो IAS की नौकरी (Sarkari Naukri) तक को छोड़ देते हैं. ऐसे ही एक कहानी IAS ऑफिसर की है, जिन्होंने सब्जीवाला बनने के लिए सरकारी नौकरी (Govt Job) तक छोड़ दी है.