01
नई दिल्ली. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने साल 1989 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से एक लीड हीरो के रूप में बॉलीवुड में डेब्यू किया था और अपनी पहली ही फिल्म से वह पर्दे पर छा गए थे. उन्होंने अब तक कई सारी सुपरहिट से लेकर ब्लॉकबस्टर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दी है. वहीं, साल 1994 में बॉक्स ऑफिस पर छा गए थे. उनकी एक फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर सामने आई थी. इतना ही नहीं, उस साल उनके नीचे की 4 फिल्में मिलकर भी उनकी फिल्म से कमाई के मामले में मुकाबला नहीं कर पाई थी. अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, सैफ अली खान, नाना पाटेकर और गोविंदा की फिल्में भी टॉप-5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में शामिल थी, लेकिन उन सब की फिल्मों की कमाई को भी जोड़ दी जाए तो वह सलमान की फिल्म से मुकाबला नहीं कर सकते है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान से पहले यह फिल्म आमिर खान को ऑफर हुई थी, लेकिन किसी वजह से उन्होंने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया था, जो उनकी सबसे बड़ी भूल थी और इस गलत फैसले का सीधा फायदा सलमान को मिला था. तो आइए, अब जानते हैं साल 1994 की टॉप-5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में…