हाइलाइट्स
कहा-ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका फाइनल में पहुंचेंगे
ऑस्ट्रेलियाई टीम में छठी बार खिताब जीतने की क्षमता
कभी भी वर्ल्डकप फाइनल में नहीं पहुंची दक्षिण अफ्रीका टीम
नई दिल्ली. वर्ल्डकप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होना है और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मेजबान टीम इंडिया को कई पूर्व क्रिकेटर/समीक्षक खिताब का प्रबल दावेदार मान रहे हैं. भारतीय टीम (Team India) के हाल के प्रदर्शन और अनुकूल घरेलू परिस्थितियों को उसकी दावेदारी का कारण माना जा रहा है. भारतीय टीम के अलावा जोस बटलर (Jos Buttler) की इंग्लैंड टीम (England Team)और पैट कमिंस (Pat Cummins) की ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Team) को भी दावेदारों में शुमार किया जा रहा है. पाकिस्तान (Pakistan Team) जैसी ही परिस्थितियों के कारण बाबर आजम (Babar Azam) की टीम को भी खिताब का दावेदार माना जा रहा है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) की राय इससे काफी हद तक अलग है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर फिंच ने न तो भारत या इंग्लैंड और न ही पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने की संभावना जताई है. स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए उन्होंने अपने देश ऑस्ट्रेलिया के अलावा उस दक्षिण अफ्रीका टीम के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद जताई है जिस पर चोकर्स का टैग लगा है. चोकर्स यानी अहम मौकों पर लड़खड़ाकर जीते हुए मैच को हार जाना. दक्षिण अफ्रीका ने अब तक काई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता है. पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को फाइनल के लिए चुनना तो सही है लेकिन दूसरी टीम के रूप में दक्षिण अफ्रीका का चयन क्रिकेट के ज्यादातर जानकारों के गले नहीं उतर रहा. फिंच का यह भी मानना है कि ऑस्ट्रेलिया टीम में छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने की क्षमता है.
World Cup: कौन सबसे युवा और कौन उम्रदराज? बारेसी के डेब्यू के समय पैदा भी नहीं हुए थे नूर अहमद
बता दें, फिंच ने पिछले साल सितंबर में ही वनडे इंटरनेशनल को अलविदा कहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 254 वनडे मैच खेले और 38.89 के औसत से 5406 रन बनाए, इसमें 17 शतक शामिल हैं. नाबाद 153 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है. फिंच के इस अनुमान से पहले भारत के महान ओपनर सुनील गावस्कर ने बटलर की इंग्लैंड टीम के पक्ष में चैंपियन बनने की राय जताई थी. सनी ने यह भी कहा था कि 2019 की चैंपियन इंग्लैंड अपने खिताब को डिफेंड करने में सक्षम है. टीम बेहद संतुलित है. इसके पास शानदार गेंदबाजी लाइनअप है और तीन बेहतरीन ऑलराउउंडर हैं. गावस्कर का मानना था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की तुलना में इंग्लैंड के वर्ल्ड चैंपियन बनने की अच्छी संभावनाएं हैं. दूसरी ओर, टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भारतीय टीम को खिताब का सबसे मजबूत दावेदार माना था.
.
Tags: Aaron Finch, Australia Cricket Team, Cricket world cup, South Africa National Cricket Team, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 2, 2023, 15:10 IST