नई दिल्ली. ISIS के गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ में कई चौंकाने वाली बाते सामने आई हैं. आतंकियों ने बताया है कि अयोध्या में राम मंदिर, मुंबई का चाबड़ हाउस, देश के कुछ बड़े नेता उनके टारगेट पर थे. पुणे के पास के वेस्टर्न घाट और अहमदाबाद की रेकी कर ली थी. उन्हें एक खास दिन पर आतंकी हमला करना था. ISIS के आतंकी मोहम्मद शाहनवाज को दिल्ली, रिजवान को लखनऊ और अरशद को यूपी के मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया था. ये इंजनीयरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं.
दिल्ली में स्पेशल सेल के सीपी एचजीएस धालीवाल ने बताया कि मोहम्मद शाहनवाज के ठिकाने से IED बनाने का सामान, पिस्टल और उसके कारतूस, बम बनाने का सामान, कई दस्तावेज आदि बरामद हुए हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकी 26/11 से भी ज्यादा नुकसान पहुंचाने की साजिश कर रहे थे. आतंकी शाहनवाज को ब्लास्ट करने की ट्रेनिंग देने के निर्देश मिले थे. पुलिस के मुताबिक मायनिंग इंजीनियर शाहनवाज की बीबी स्पेशल सेल की रडार पर है. शाहनवाज की तरह वो भी बहुत ज्यादा कट्टर है. हालांकि ऐसा कहा गया है कि मोहम्मद शाहनवाज की पत्नी हिंदू बसंती पटेल है, लेकिन शादी के बाद धर्म परिवर्तन कर उसका नाम मरियम हाे गया. शाहनवाज झारखंड का रहने वाला है.
कई धमाकों में शामिल होने का आरोप
सीपी एचजीएस धालीवाल ने बताया कि पिछले महीने ही इन लोगों के खिलाफ इनाम घोषित किया था. इन लोगों पर विभिन्न धमाकों के मामलों में शामिल होने का आरोप है. इसमें मोहम्मद शाहनवाज को उसके दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि एक अन्य आरोपी मोहम्मद रिजवान फरार है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था और सात दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मिली है.
.
Tags: Ayodhya ram mandir, ISIS, ISIS terrorists
FIRST PUBLISHED : October 2, 2023, 21:22 IST