September 14, 2024 4:54 am

देश हित मे......

Shardiya Navratri 2023: इस नवरात्रि खरीदें ये 9 लकी वस्तुएं, आपके घर आएंगी मां दुर्गा, दुखों का होगा अंत, बढ़ेगी सुख-समृद्धि

हाइलाइट्स

आप धन और संपत्ति में वृद्धि के लिए नवरात्रि में मां भगवती के बीसा यंत्र को घर लाएं.
शारदीय नवरात्रि में आप मां दुर्गा के पद चिह्न अपने घर लाएं और उनका पूजन करें.
पूजा के समय मातारानी को प्रसन्न करने के लिए चुनरी या साड़ी चढ़ाई जाती है.

इस साल शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ 15 अक्टूबर दिन रविवार को कलश स्थापना के साथ होगा. नवरात्रि के पहले​ दिन मां शैलपुत्री की पूजा होगी. इस बार मां दुर्गा का आगमन हा​थी पर हो रहा है, जो हम सबके लिए शुभ फलदायी होगा. इस साल की शारदीय नवरात्रि को आप अपने लिए और भी शुभ बना सकते हैं. इसके लिए आपको नवरात्रि को कलश स्थापना से पूर्व या पहले दिन मां दुर्गा से संबंधित लकी वस्तुओं को खरीदकर घर लाना चाहिए. इससे आपके घर मां दुर्गा का आगमन होगा और आपके दुखों का अंत हो जाएगा. मातारानी के आशीर्वाद से आपके जीवन में सुख और समृद्धि बढ़ेगी. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र से जानते हैं ​कि नवरात्रि में कौन सी वस्तुओं को घर लाना चाहिए?

इस नवरात्रि घर लाएं ये 9 शुभ वस्तुएं
1. दुर्गा मूर्ति
इस नवरात्रि आप अपने पूजा घर के लिए मां दूर्गा की मूर्ति खरीद कर ला सकते हैं. नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा की पूजा करें. मां भगवती की कृपा से आपको कार्यों में सफलता मिलेगी. मां दुर्गा के आगमन से आपकी जीवन सुखमय होगा. इस मूर्ति की पूजा आप नवरात्रि बाद भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कब है जितिया? संतान की सुरक्षा के लिए रखते हैं यह कठिन निर्जला व्रत, जानें मुहूर्त और कैसे करें पूजा

2. मां दुर्गा के पद चिह्न
मां दुर्गा के चरण जिस घर में पड़ जाएं, वह घर धन्य हो जाएगा और वहां रहने वाले लोगों की किस्मत भी बदल जाएगी. शारदीय नवरात्रि में आप मां दुर्गा के पद चिह्न अपने घर लाएं और उनका पूजन करें. बहुत से लोग देवी के पद चिह्न को फर्श पर लगा देते हैं, ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि उस पर आपके परिवार के सदस्यों के पैर पड़ते हैं. पद चिह्न को आप पूजा स्थान के पास लगाएं.

3. भगवती का बीसा यंत्र
आप धन और संपत्ति में वृद्धि के लिए नवरात्रि में मां भगवती के बीसा यंत्र को घर लाएं. इसमें मां काली, मां सरस्वती और मां महालक्ष्मी का वास होता है. यह यंत्र आपकी बंद किस्मत को खोल सकता है.

4. कलश
नवरात्रि का प्रारंभ कलश स्थापना से होता है. ऐसे में आप शारदीय नवरात्रि पर अपने घर कलश लेकर आएं. कलश शुभता का प्रतीक है. आप अपनी क्षमता के अनुसार मिट्टी, पीतल, चांदी, सोना में से किसी से भी बना कलश ला सकते हैं.

5. पताका या ध्वज
इस नवरात्रि आप मां दुर्गा के आशीर्वाद को पाने के लिए अपने घर मातारानी का ध्वज लाएं और उसे शुभ मुहूर्त में अपने घर की छत पर लगा दें.

यह भी पढ़ें: पितृ पक्ष में करें इन 5 सब्जियों का सेवन, नाराज पितर हो जाएंगे खुश, आपके शुरू होंगे अच्छे दिन

6. लाल चंदन की माला
मां दुर्गा के मंत्रों का जाप करने के लिए लाल चंदन की माला उत्तम होती है और यह शुभ भी है. शारदीय नवरात्रि में आप लाल चंदन की माला भी खरीदकर घर ला सकते हैं.

7. लाल, पीला या गुलाबी चुनरी या साड़ी
नवरात्रि में पूजा के समय मातारानी को प्रसन्न करने के लिए चुनरी या साड़ी चढ़ाई जाती है. इस बार आप नवरात्रि पर लाल, पीला या फिर गुलाबी चुनरी या साड़ी खरीद सकते हैं. वह मां दुर्गा को ​अर्पित करें. उनके आशीर्वाद से आपके अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे.

8. त्रिशूल
मां दुर्गा के अस्त्रों में त्रिशूल प्रमुख है और यह भगवान शिव का भी प्रिय अस्त्र है. इस नवरात्रि मातारानी की कृपा पाने के लिए आप एक छोटा सा त्रिशूल खरीदकर अपने पूजा घर में रख सकते हैं. य​ह शक्ति का प्रतीक है.

9. सिंदूर
सिंदूर सौभाग्य का प्रतीक है और माता पार्वती को अखंड सौभाग्य प्राप्त है. इस नवरात्रि आप अपने घर सिंदूर खरीदकर लाएं, खासकर सुहागन महिलाएं. आप लाल या पीला सिंदूर ला सकते हैं. हालांकि माता पार्वती को पीला सिंदूर प्रिय है.

Tags: Dharma Aastha, Durga Pooja, Durga Puja festival, Navratri

Source link

traffictail
Author: traffictail

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बरेली। पोल पर काम करते संविदा कर्मचारी को लगा करंट, लाइनमैन शेर सिंह की मौके पर ही मौत, घंटो पोल पर लटका रहा शव, परिजनों ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास की घटना, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,

सहारा ग्रुप के सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा श्री का मुंबई मे मंगलवार देर रात निधन, लंबे समय से बीमार चल रहे थे सहारा श्री, उनका इलाज मुंबई के एक निजी अस्पताल मे चल रहा था। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर लखनऊ के सहारा शहर लाया जायेगा,जहा उन्हे अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग