September 14, 2024 5:08 am

देश हित मे......

जस्टिन ट्रूडो की अक्ल आई ठिकाने, भारत के साथ अच्छे रिश्तों की लगाई गुहार, हरदीप निज्जर को लेकर है विवाद

टोरंटो. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मंगलवार को कहा कि उनका देश भारत के साथ स्थिति को बढ़ाना नहीं चाहता है और ‘नई दिल्ली के साथ जिम्मेदारीपूर्वक और रचनात्मक रूप से जुड़ना’ जारी रखेगा. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने यह जानकारी दी. ट्रूडो का यह बयान ऐसे समय में आया है, जबकि दोनों देशों के राजनयिक संबंध बिगड़े हुए हैं.

दरअसल, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा ब्रिटिश कोलंबिया में जून में हुई खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की ‘संभावित’ संलिप्तता के आरोप लगाए जाने के बाद से भारत और कनाडा के बीच द्विपक्षीय संबंधों में तनाव आ गया है.

भारत ने इन आरोपों को ‘बेतुका’ और ‘बेबुनियाद’ बताते हुए खारिज कर दिया और इस मामले में एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित करने की ओटावा की कार्रवाई के बदले उसने भी अपने देश से एक कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया.

कनाडाई प्रधानमंत्री की टिप्पणी उस दिन आई है जब भारत ने कनाडा से देश में अपने मिशनों से कई दर्जन राजनयिकों को वापस बुलाने के लिए कहा है. पिछले महीने, विदेश मंत्रालय ने घोषणा की थी कि कनाडाई सरकार को दोनों देशों की राजनयिक उपस्थिति में “ताकत में समानता और रैंक समकक्ष” की आवश्यकता के बारे में सूचित किया गया था.

रविवार को, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कनाडा का जिक्र करते हुए कहा था कि भारतीय राजनयिकों और मिशनों के खिलाफ हिंसा, धमकी जैसी चीजों पर ध्यान देना जरूरी है और इस बात को लेकर आश्चर्य जताया कि क्या किसी अन्य देश के साथ ऐसा हुआ होता, तो दुनिया ने इसे इसी तरीके से लेती.

जस्टिन ट्रूडो की अक्ल आई ठिकाने, भारत के साथ अच्छे रिश्तों की लगाई गुहार, हरदीप निज्जर को लेकर है विवाद

इससे पहले 29 सितंबर को वॉशिंगटन में भारतीय पत्रकारों के साथ बातचीत में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि भारत और कनाडा की सरकार को एक-दूसरे से बात करनी होगी और यह देखना होगा कि वे खालिस्तान समर्थक अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की मौत हो लेकर अपने मतभेदों को कैसे हल करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद, चरमपंथ और चुनावी हस्तक्षेप को “अनुमति देने’ के सबसे बड़े मसले को हल करना होगा.

Tags: Canada, Justin Trudeau, Khalistani terrorist, Narendra modi

Source link

traffictail
Author: traffictail

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बरेली। पोल पर काम करते संविदा कर्मचारी को लगा करंट, लाइनमैन शेर सिंह की मौके पर ही मौत, घंटो पोल पर लटका रहा शव, परिजनों ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास की घटना, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,

सहारा ग्रुप के सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा श्री का मुंबई मे मंगलवार देर रात निधन, लंबे समय से बीमार चल रहे थे सहारा श्री, उनका इलाज मुंबई के एक निजी अस्पताल मे चल रहा था। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर लखनऊ के सहारा शहर लाया जायेगा,जहा उन्हे अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग