07
इसके बाद राजपाल यादव ने ‘चांदनी बार’, ‘कंपनी’, ‘लाल सलाम’, ‘हम किसी से कम नहीं’, ‘हासिल’, जैसी फिल्मों में कमाल के किरदार किए. साल आया 2003 का और राजपाल के हाथ लगी कॉमेडी के बादशाह डायरेक्टर प्रियदर्शन की फिल्म ‘हंगामा’. इस फिल्म में राजपाल यादव ने कॉमेडी का ऐसा तड़का लगाया कि बड़े-बड़े कॉमेडियन देखते रह गए. यहीं से कॉमेडी का सफल शुरू हुआ और एक के बाद एक कई शानदार फिल्में दे डालीं. (फोटो साभार-Instagram@rajpalofficial)