मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 05 October 2023)
आज अपनी बोली में मिठास बनाए रखें, इससे किसी से विवाद होने की आशंका दूर रहेगी. लेखकों और कलाकारों के लिए समय अनुकूल है. भाइयों के बीच में प्रेम बढे़गा. दोपहर के बाद आप की चिंताओं में वृद्धि होगी और उत्साह कम होगा. आज आप किसी बात को लेकर इमोशनल बने रहेंगे. मित्रों के साथ यात्रा पर जाना हो सकता है. आर्थिक मामलों को लेकर आज का दिन अच्छा है.
वृष राशिफल (Vrishabh Rashifal, 05 October 2023)
महत्वपूर्ण कामों को आज समय पर पूरा कर पाएंगे. धन लाभ की संभावना है. आप आज शारीरिक और मानसिक रूप से उत्साही रहेंगे. परिजनों के साथ समय आनंदपूर्वक गुजरेगा. दोपहर बाद आप किसी बात लेकर निर्णय नहीं ले पाएंगे. जल्दबाज़ी में कोई अवसर हाथ से गंवा देंगे. जि्ददी स्वभाव के कारण किसी से बहस हो सकती है. भाई-बंधुओं के साथ संबंध में प्रेम और सहकार की भावना रहेगी.
मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 05 October 2023)
आज हर मामलों में संभलकर चलें. घर में परिजनों के साथ किसी बात पर विवाद हो सकता है. आज कोई नया काम शुरू ना करें, अन्यथा वह अधूरा ही बना रहेगा. शारीरिक अस्वस्थता और मानसिक चिंता का अनुभव होगा. परंतु दोपहर के बाद आप में काम का उत्साह दिखेगा. पारिवारिक वातावरण में अनुकूलता बनी रहेगी. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. मनोरंजन के पीछे धन खर्च होगा.
कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 05 October 2023)
आज व्यापार में लाभ के योग हैं. किसी पर्यटन स्थल पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. दोपहर के बाद आप थोड़े आलसी बने रहेंगे. काम में मन नहीं लगेगा. आंख के रोगों से कष्ट बढ़ सकता है. परिजनों के लिए पैसा खर्च करके खुश होंगे. गाड़ी और इलेक्ट्रिकल आइटम के उपयोग में सावधानी बरतें.
सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 05 October 2023)
नए काम की शुरुआत के लिए आज का दिन अच्छा है. अधूरे काम पूरे होंगे. दोस्तों और परिजनों से उपहार मिल सकता है. व्यापार के क्षेत्र में नए संपर्क से भविष्य में लाभ होने की संभावना रहेगी. परिजनों और मित्रों के साथ आनंददायी क्षण गुजारेंगे. आय में वृद्धि होने के योग हैं. कोई आनंददायी प्रवास होगा.
कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 05 October 2023)
आप के व्यापार से अन्य व्यापारी भी धन लाभ ले पाएंगे. आज किसी लंबे प्रवास का योग है. स्वास्थ्य के मामले में संभलकर चलें. दूर के रिश्तेदारों से मिलना हो सकता है. दोपहर बाद किसी काम में अधिकारी आपका साथ देंगे. मैरिड कपल के बीच सुख और शांति बनी रहेगी. नौकरी में पदोन्नति के योग है. सामाजिक जीवन में सम्मान प्राप्त होगा.
तुला राशिफल (Tula Rashifal, 05 October 2023)
आज ज्यादा काम से आपका मन उदास रहेगा. थोड़ी आलस्य का अनुभव करेंगे. निर्धारित समय में आप अपना काम पूरा नहीं कर पाएंगे. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. बाहर खाने-पीने से बचना आपके हित में है. यात्रा में विघ्न आने की आशंका बनी रहेगी. दोपहर के बाद किसी दूर के रिश्तेदार से मिलना हो सकता है. विदेश जाने का प्रयास करने वालों के लिए समय बहुत अच्छा है. व्यापार में भी लाभ होने की संभावना है.
वृश्चिक राशिफल (Vrishchika Rashifal, 05 October 2023)
आज परिवार में सुख और आनंद का अनुभव करेंगे. परिजनों के साथ सामाजिक समारोह में जाने का अवसर मिलेगा. कोई यात्रा हो सकती है. दोपहर के बाद आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा. किसी बात की चिंता आपको रह सकती है. ऑफिस या व्यवसाय स्थल पर किसी तरह का नया काम शुरू ना करें. योग और ध्यान से मानसिक शांति प्राप्त कर सकेंगे.
धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 05 October 2023)
आज का दिन शुभ फलदायी होगा. शरीर और मन से अस्वस्थ रहते हुए भी आप अपने अधूरे काम को पूरा करने के लिए प्रयास करेंगे. कोई निवेश प्लान कर सकते हैं. कार्यालय में सह कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा. परिजनों और मित्रों के साथ घनिष्ठता और बढ़ेगी. मैरीड कपल के बीच रोमांस बना रहेगा. व्यापार बढ़ाने के लिए आप प्रयास करेंगे.
मकर राशिफल (Makar Rashifal, 05 October 2023)
आज आप अपने व्यवहार से किसी का दिल जीत सकते हैं. आपका नेटवर्क बढ़ेगा. किसी अच्छे निवेश में धन लगा पाएंगे. आज का पूरा दिन आनंद के साथ गुजरेगा. नौकरी में साथी कर्मचारियों का साथ मिलेगा. दोपहर के बाद बीमार व्यक्ति के स्वास्थ्य में सुधार होगा और अधूरे काम पूरे होंगे. परिवार के साथ भी हंसी-खुशी का माहौल रहेगा.
कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 05 October 2023)
विद्यार्थी, कलाकार और खिलाड़ियों के लिए आज का दिन शुभ है. पिता तथा सरकार की ओर से लाभ होगा. आपका मनोबल भी आज दृढ़ रहेगा. काम की सफलता में कोई बाधा नहीं आएगी. आज लंबी यात्रा का आयोजन हो, तो उसे टालना आपके हित में होगा. पठन-पाठन में आपकी रुचि बढ़ेगी. निवेश के लिए कोई योजना बना पाएंगे.
मीन राशिफल (Meen Rashifal, 05 October 2023)
आज आप काल्पनिक दुनिया में ही दिन ज्यादा गुजारेंगे. इससे आपके काम को उचित दिशा मिल सकेगी. परिजनों और मित्रों के साथ बाहर जाने का कार्यक्रम बनेगा. दैनिक काम में भी आत्मविश्वास रहेगा. विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अच्छा है. संतान की प्रगति से मन खुश रहेगा. पिता से लाभ होगा.
.
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today
FIRST PUBLISHED : October 5, 2023, 04:51 IST