हाइलाइट्स
रोहित ने कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान
विश्व कप में पहली बार रोहित टीम की कप्तानी कर रहे हैं
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) की तैयारी पिछले 9 महीन से कर ली थी. ‘हिटमैन’ अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने की ओर देख रहे हैं. दाएं हाथ के बैटर रोहित का कहना है कि उन्होंने पिछले 9 महीने से सोशल मीडिया से दूरी बना रखी है. भारतीय कप्तान का कहना है कि उनके फोन में इंस्टाग्राम और ट्विटर का एप नहीं है.आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के 13वें एडिशन का आयोजन 5 अक्टूबर से भारत में हो रहा है.
रोहित शर्मा ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह इनदिनों सोशल मीडिया से दूर हैं क्योंकि ये उनके ध्यान को भटकाते हैं. रोहित ने कहा, ‘ आप मेरा फोन देख सकते हैं. पिछले 9 महीने से मेरे फोन में ट्विटर और इंस्टाग्राम नहीं है. यदि हमें कोई कमर्शियल पोस्ट करना होता है तो वो मेरी वाइफ संभालती हैं. ये ध्यान भटकाने वाली चीज है. इससे ऊर्जा और समय बर्बादी है. इसलिए मैंने अपने फोन पर इसे नहीं रखने का फैसला किया है. क्योंकि इसें यदि मैं अपने फोन में रखूंगा तो इसे देखूंगा ही.’
World Cup Captains Day: सबकुछ भूल जाओ… वर्ल्ड कप पर ध्यान लगाओ, कैप्टन रोहित की साथियों को सलाह
‘कई खिलाड़ी ऐसे थे जो कप्तानी के हकदार थे’
रोहित पहली बार वनडे विश्व कप में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. रोहित ने कप्तानी मिलने को लेकर भी चर्चा की. जब उनसे यह पूछा गया कि 36 की उम्र में एक लीडर और खिलाड़ी के रूप में क्या यह उनका आखिरी विश्व कप हो सकता है? क्या उन्हें कप्तानी मिलने में देरी हुई या समय पर मिली? इसपर टीम इंडिया के कप्तान ने कहा, ‘ जाहिर सी बात है कि आप कप्तानी उस समय करना चाहते हैं जब आप अपने चरम पर हों, 26 या 27 की उम्र में. लेकिन आप को याद रखना होगा कि जो आप चाहते हैं वो आपको हमेशा नहीं मिलता. आप भारतीय कप्तानी की बात कर रहें. टीम में हमारे साथ कई खिलाड़ी थे जो कप्तान के हकदार थे लेकिन उन्हें कप्तानी नहीं मिली.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगाज करेगा भारत
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगी. भारतीय टीम बिना कोई वॉर्मअप मैच खेले सीधे वर्ल्ड में उतर रही है वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपने दूसरे और आखिरी वॉर्मअप मैच में पाकिस्तान को पटखनी देकर तैयारियों का पुख्ता किया.
.
Tags: ODI World Cup, Ritika Sajdeh, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : October 4, 2023, 21:11 IST