नई दिल्ली. दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की नामी एक्ट्रेस हैं, जो आज हर डायरेक्टर के पहली पसंद हैं. शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में कैमियो किया और एक्शन-थ्रिलर फिल्म में उनकी भूमिका के लिए दर्शकों द्वारा उनको काफी प्यार भी मिला. लेकिन क्या आप जानते हैं 10 साल पहले आई एक ब्लॉकबस्टर फिल्म से उन्हें आखिरी मिनट में फिल्म के हीरो रहे आमिर खान की वजह से उन्हें निकाल दिया गया था, ये वो फिल्म थी जिसे लेकर वह ‘काफी एक्साइटेड’ थीं. इस केस के बाद दोनों की साथ में कोई फिल्म अब तक नहीं आई है. क्या है वो किस्सा आपको बताते हैं.
ये किस्सा दीपिका पादुकोण के एक्टिंग करियर के शुरुआती दिनों का है. फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि फिल्ममेकर से मिलने के बाद वह काफी खुश थीं, लेकिन वो खुशी दो पल की थी, क्योंकि आमिर खान के आते ही उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया था.
जब निर्माता ने कहा था, ‘फिल्म में आप हैं ये बात पक्की समझिए’
इंटरव्यू में दीपिका ने बताया था कि उस वक्त उन्हें लगा था कि उस फिल्म का हिस्सा बनने भर से उनके करियर में तेजी से उछाल आएगा. उन्होंने बताया कि वह निर्माता से मिलीं और उन्होंने कहा, ‘आप फिल्म में हो मुझे यकीन, लेकिन एक्टर अभी बाहर हैं. मुझे उसके साथ इस पर चर्चा करने दीजिए, लेकिन फिल्म में आप हैं ये बात पक्की समझिए.’
जब एक्ट्रेस को पता चला वो फिल्म का हिस्सा नहीं हैं
निर्माता की ये बात सुनने के बाद दीपिका को लगा था कि उन्हें वो फिल्म हासिल हो गई. हालांकि, बाद में आखिरी मिनट में उन्हें पता चला कि वह अब फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. एक्ट्रेस ने कहा, ‘मूल रूप से, किसी प्रकार की अदला-बदली हुई थी.’ हालांकि, उन्होंने फिल्म या अभिनेता के नाम का उल्लेख नहीं किया, लेकिन फैंस मान रहे हैं कि दीपिका पादुकोण बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बारे में बात कर रहे हैं और फिर एक्ट्रेस की जगह ‘धूम 3’ में कैटरीना कैफने ले ली थी. इस फिल्म के बाद हालांकि दोनों साथ अब तक तो पर्दे पर नजर नहीं आए हैं.
क्यों दीपिका को किया गया था रिप्लेस?
इसके अलावा, दीपिका ने खुलासा किया कि उन्होंने रणबीर कपूर के साथ ‘ये जवानी है दीवानी की’. एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि मैंने ऐसा किया. मैं बहुत खुश हूं कि यह मेरी झोली में आ गई. यह सबसे अच्छी चीज है जो मेरे साथ हुई. क्योंकि ये एक सबसे अच्छा उदाहरण था कि जब चीजें होती हैं, तो वे किसी कारण से होती हैं.’ हालांकि, माना जाता है कि आमिर ने दीपिका को फिल्म से इसलिए रिप्लेस कराया था, क्योंकि उनका हाइट मैच नहीं हो पा रही थी और ये आमिर ने पहली बार नहीं किया था.
दीपिका की अपकमिंग फिल्में
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें को दीपिका जल्द ‘फाइटर’, ‘कल्कि 2898 एडी’ और ‘सिंघम अगेन’ में दिखाई देंगी.
.
Tags: Aamir khan, Deepika padukone, Entertainment Special
FIRST PUBLISHED : October 5, 2023, 05:31 IST