02
तनूजा चंद्रा की फिल्म ‘दुश्मन’ साइकोलॉजिक थ्रिलर थी और इसमें काजोल ने डबल रोल प्ले किया था. फिल्म में आशुतोष राणा ने ‘गोकुल पंडित’ का नेगेटिव किरदार निभाया था. वहीं, संजय दत्त ने सपोर्टिंग कैरेक्टर प्ले किया था. फिल्म में एक सिचुएशन आती है जब गोकुल, सोनिया का मर्डर कर देता है. इसके बाद फिल्म में एक दर्दभरा गीत रखा गया था, जिसके बोल थे ‘चिठ्ठी ना कोई संदेश, जाने वो कौनसा देश, जहां तुम चले गए…’.