नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) अब गिरफ्तार हो चुके हैं. बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में करीब 10 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया. ईडी इस मामले में पिछले महीने से संजय सिह पर नजर रख रही थी. इस मामले में लगातार संजय सिंह के स्टाफ सदस्यों और उनसे जुड़े लोगों से भी पूछताछ की जा रही थी. आखिरकार ईडी ने इसमें कामयाबी हासिल कर ही ली. इसी साल मई महीने में ईडी और संजय सिंह के बीच विवाद काफी गहरा गया था, जब सिंह ने केंद्रीय वित्त सचिव को चिट्ठी लिख कर प्रवर्तन निदेशालय के उस समय के डायरेक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी थी. संजय सिंह ने तब कहा था कि बिना किसी आधार के मेरा नाम चार्जशीट में लिया गया है. हालांकि, बाद में उन्होंने दावा किया था कि ईडी ने माफी मांग लिया है. लेकिन, ईडी के लेटर में माफी का जिक्र नहीं था.
संजय सिंह ने तब कहा था कि ईडी के उस समय के डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा और असिस्टेंट डायरेक्टर जोगिंदर सिंह ने मेरी छवि को नुकसान पहुंचाया है. संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा था, ‘ईडी के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने पद का दुरूपयोग किया है. मैंने दोनों अधिकारियों को 48 घंटे का नोटिस दिया है. इसके बावजूद इन अधिकारियों ने न जवाब दिया और न ही माफी मांगी. हालांकि, बाद में सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी कर कहा था कि ईडी ने माफी मांग ली है. मैंने लीगल नोटिस भेजा. इसके बाद ईडी ने माना कि मेरा नाम गलती से चार्जशीट में आ गया है.’
मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल से भी शराब घोटाले में पूछताछ हो चुकी है. (File Photo-PTI)
शराब घोटाले में ऐसे फंसे संजय सिंह
बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से भी पूछताछ हो चुकी है. वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इस मामले में अभी भी तिहाड़ जेल में बंद हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी इस मामले में सीबीआई पूछताछ कर चुकी है. ईडी को आज कोर्ट में सिंह की गिरफ्तारी से जुड़े ठोस सबूत देने होंगे. माना जा रहा है कि ठोस सबूत मिलने के बाद संजय सिंह, मनीष सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल और सरकारी गवाह बने बिजनेसमैन दिनेश अरोड़ा से आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी.
ईडी ने इस शख्स को बनाया सरकारी गवाह
बता दें कि ईडी के नए आरोपपत्र में कहा गया है कि 2020 में सिंह ने दिनेश अरोड़ा से रेस्तरां मालिकों से दिल्ली विधानसभा चुनाव के वास्ते आम आदमी पार्टी के लिए निधि एकत्र करने के लिए कहने का अनुरोध किया था. सरकारी गवाह बन चुके दिनेश अरोड़ा ने कहा है कि उसने संजय सिंह के कहने पर पार्टी फंड में 82 लाख रुपये का चेक दिया है. ईडी के आरोपपत्र में ये भी कहा गया है कि दिनेश अरोड़ा ने अपने बयान में कहा कि एक अन्य आरोपी अमित अरोड़ा अपनी शराब की दुकान ओखला से पीतमपुरा स्थानांतरित करने में मदद चाहता था. उसने दिनेश अरोड़ा के जरिये दुकान को शिफ्ट कराया. इस मामले मं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी मदद की.
सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद ईडी ने धन शोधन रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू किया. (पीटीआई फाइल फोटो)
बीजेपी कर रही है यह मांग
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी में जो जितना बड़ा चोर है, वो उतनी ही जोर जोर से चिल्ला कर खुद को ईमानदार बताता है. शराब घोटाले में दिल्ली का एक और अपराधी संजय सिंह गिरफ्तार हो चुका है. शराब से बर्बाद हुए परिवारों की माता-बहनों की हाय लगी है. विजय नायर, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह तीनों तिहाड़ में पहुंच गए हैं. इस करप्शन का मास्टर माइंड सीएम केजरीवाल खुद हैं. AAP के विधायक, मंत्री और सांसद सब चोरी में जेल जा चुके हैं और किसी को जमानत नहीं मिल रही है. अगर जरा भी आंख में पानी बचा है तो केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए.’
गौरतलब है कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आबकारी कानून को रद्द करते हए इसकी जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश कर दी थी. सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद ईडी ने धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू किया. इस मामले में अबतक तकरीबन 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. बुधवार को इस घोटाले में एक और नाम आप सांसद संजय सिंह का भी जुड़ गया.
.
Tags: AAP leader Sanjay Singh, Enforcement directorate
FIRST PUBLISHED : October 5, 2023, 11:57 IST