September 14, 2024 4:05 am

देश हित मे......

एक्सीडेंट के बाद बुरी तरह हिल गई थीं गायत्री जोशी, कार से निकलीं, रोड पर मुंह लटकाए बैठी गईं शाहरुख खान की एक्ट्रेस

मुबंईः शाहरुख खान स्टारर ‘स्वदेस’ एक्ट्रेस में नजर आईं एक्ट्रेस और मॉडल गायत्री जोशी हाल ही में एक बड़े सड़क हादसे में बाल-बाल बच गईं. इस हादसे के दौरान अभिनेत्री के साथ उनके बिजनेसमैन पति विकास ओबेरॉय भी साथ थे. इटली में हुए इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें कैंपर वैन से टकराकर एक लग्जरी फरारी कार को हवा में उछलते देखा जा सकता है. इस हादसे में एक स्विस कपल की मौत हो गई. दिल दहला देने वाले इस सड़क हादसे को देखने के बाद गायत्री जोशी के फैंस उन्हें लेकर चिंतित थे.

अब हादसे के बाद की एक तस्वीर सामने आई है, जिससे ये जाहिर होता है कि हादसे में गायत्री और उनके पति विकास को कोई चोट नहीं आई है. अभिनेत्री और उनके बिजनेसमैन पति दोनों पूरी तरह से ठीक हैं. हालांकि, इस फोटो से एक बात जाहिर होती है कि इस हादसे से गायत्री जोशी बुरी तरह हिल गई थीं. फोटो में हादसे के बाद गायत्री को रोड किनारे बैठे देखा जा सकता है. वहीं उनके बगल में हादसे का शिकार हुई नीली फरारी नजर आ रही है.

इस फोटो को देखने के बाद अभिनेत्री के फैन इस बात को लेकर निश्चिंत हो गए हैं कि वह पूरी तरह ठीक हैं. हालांकि, हादसे के बाद गायत्री ने भी इस बात की पुष्टि कि थी कि हादसे में वह और उनके पति दोनों बाल-बाल बच गए. दरअसल, गायत्री अपने पति के साथ वेकेशन एंजॉय करने इटली गई थीं. जहां वह बड़े हादसे का शिकार होते-होते रह गईं.

Swades, Gayatri Joshi, Gayatri Joshi accident, Gayatri Joshi car accident, Gayatri Joshi lamborghini, lamborghini, ferrari, italy lamborghini ferrari accident, italy car crash, swades actress gayatri joshi accident, gayatri joshi husband, shah rukh khan swades actress gayatri joshi, Gayatri Joshi movies, Gayatri Joshi husband, Gayatri Joshi and her husband vikas oberoi accident, Gayatri Joshi husband vikas oberoi, vikas oberoi, gayatri joshi viral photo after accident, Gayatri Joshi on road after accident, Gayatri Joshi best movie, Gayatri Joshi movies, Gayatri Joshi movie list, Gayatri Joshi films, Gayatri Joshi family, Gayatri Joshi kids, entertainment news, bollywood news

गायत्री जोशी की ये फोटो सड़क हादसे के बाद की है. (फोटो साभारः ट्विटर)

हाल ही में सोशल मीडिया पर इस सड़क हादसे का लाइव वीडियो सामने आया था. बताया जा रहा है कि अभिनेत्री अपने पति विकास ओबेरॉय के साथ लेम्बोर्गिनी में इटली के सार्डिनिया इलाके से गुजर रही थीं. वीडियो में कई लग्जरी गाड़ियों को एक-एक कर तेज स्पीड में निकलते देखा गया. इसी दौरान एक फरारी ने जब कैंपर वैन को ओवरटेक करने की कोशिश की, यह कैंपर वैन से जा टकराई. जिसके बाद फरारी और कैंपर वैन दोनों ही हवा में उछल गए.

जिस वक्त ये हादसा हुआ, पीछे से आ रही एक कार में मौजूद शख्स वीडियो शूट कर रहे थे. वीडियो से जाहिर है कि हादसा काफी भयानक था. गायत्री अपने पति के साथ लैम्बोर्गिनी से जा रही थीं, तभी कुछ गाड़ियां लगातार एक-दूसरे को चेज करने की होड़ में नजर आईं और अचानक ये हादसा हो गया. जिसमें फरारी में मौजूद बुजुर्ग स्विस कपल की मौके पर ही मौत हो गई.

Tags: Bollywood, Entertainment, Shah rukh khan

Source link

traffictail
Author: traffictail

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बरेली। पोल पर काम करते संविदा कर्मचारी को लगा करंट, लाइनमैन शेर सिंह की मौके पर ही मौत, घंटो पोल पर लटका रहा शव, परिजनों ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास की घटना, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,

सहारा ग्रुप के सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा श्री का मुंबई मे मंगलवार देर रात निधन, लंबे समय से बीमार चल रहे थे सहारा श्री, उनका इलाज मुंबई के एक निजी अस्पताल मे चल रहा था। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर लखनऊ के सहारा शहर लाया जायेगा,जहा उन्हे अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग