नई दिल्ली. भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह भारत में अपनी राजनयिक उपस्थिति में समानता सुनिश्चित करने के मुद्दे पर कनाडा (Canada) के साथ चर्चा कर रहा है. मीडिया में आई खबरों के अनुसार भारत ने कनाडा से दो टूक कहा है कि 10 अक्टूबर तक वो 41 डिप्लोमैट को वापस बुला ले. भारतीय विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने कहा कि हमारा फोकस भारत में कनाडा के डिप्लोमैट को कम करने पर है. भारत में इनकी संख्या बहुत ज्यादा हो चुकी है और ये लगातार भारत के आतंरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहे हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने कहा, “हमने भारत में कनाडा की राजनयिक उपस्थिति में समानता की मांग की और चर्चा जारी है. उन्होंने कहा, हमारा ध्यान कनाडा की राजनयिक उपस्थिति में समानता सुनिश्चित करने पर है. दो हफ्ते पहले, नई दिल्ली ने ओटावा से भारत में अपनी राजनयिक उपस्थिति कम करने के लिए कहा था. जून में खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की “संभावित” संलिप्तता के कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) के आरोपों के बाद भारत और कनाडा के बीच संबंधों में गंभीर तनाव में आ गया था.
भारत और कनाडा में राजनयिकों की संख्या में बराबरी होना जरूरी
अरिंदम बागची ने कहा है कि भारत और कनाडा में राजनयिकों की संख्या में बराबरी होना जरूरी है. ये कनाडा पर निर्भर करता है कि वो किस राजनयिक को अपने उच्चायोग के साथ रखेगा. हमारी चिंताएं राजनयिकों की उपस्थिति में समानता से जुड़ी हुई हैं. हमारा ध्यान दो चीजों पर है पहला- कनाडा में ऐसा माहौल हो जहां भारतीय राजनयिक अच्छे से काम कर सकें और दूसरा राजनयिक क्षमता के मामले में समानता हासिल करना.
कनाडा के आरोपों को बेतुका और प्रेरित बताकर खारिज किया था
भारत ने आरोपों को “बेतुका” और “प्रेरित” कहकर खारिज कर दिया और इस मामले के लेकर ओटावा के एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित करने के बदले में एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया था. भारत सरकार ने कहा है कि कनाडा ने निज्जर की हत्या के दावे के समर्थन में अभी तक कोई सार्वजनिक सबूत उपलब्ध नहीं कराया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हाल ही में कहा था कि कनाडा के साथ चल रही समस्या देश में आतंकवाद, उग्रवाद और हिंसा को कनाडा सरकार के समर्थन के कारण पिछले कुछ साल से बनी हुई है. जयशंकर ने कहा कि मौजूदा स्थिति को गतिरोध नहीं कहा जा सकता है.
.
Tags: Arindam Bagchi, Canada News, Diplomat, Diplomatic relation, India, Justin Trudeau, Ministry of External Affairs
FIRST PUBLISHED : October 5, 2023, 19:12 IST