हाइलाइट्स
वृष: अभी आपके कुछ विरोधी प्रबल होंगे, जो आपको परेशान करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे.
मकर: ध्यान से काम न करने के कारण नौकरी जा भी सकती है, इसलिए थोड़ी सावधानी जरूर रखें.
कुंभ: इस महीने आपको थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है.
monthly horoscope october 2023 negative prediction: अक्टूबर का महीना 5 राशि के जातकों के लिए खतरे की घंटी बजा रहा है. वृष, कन्या समेत 5 राशिवालों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है तो कुछ को नौकरी और बिजनेस में बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. लापरवाही के कारण नौकरी जाने का डर रहेगा. सड़क पर ध्यान से वाहन न चलाने के कारण दुर्घटना की आशंका है. कुछ लोगों के विरोधी भी प्रबल होंगे, जो आपको परेशान करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे. आइए जानते हैं कि अक्टूबर महीने में किन 5 राशिवालों को सावधान रहना है और उन पर क्या नकारात्मक असर हो सकता है.
अक्टूबर मासिक राशिफल 2023: ये राशिवाले रहें सावधन
वृष
यह महीना आपको काफी व्यस्त रखेगा. काम को लेकर आपकी काफी भागदौड़ रहेगी. आपको सुदूर क्षेत्रों में जाने का मौका मिलेगा. आपको इस महीने अपने साथ काम करने वाले लोगों का ध्यान रखना पड़ेगा. अभी आपके कुछ विरोधी प्रबल होंगे, जो आपको परेशान करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे. इस कारण आप मानसिक रूप से भी तनावग्रस्त रहेंगे. यदि आप प्रयास करेंगे तो आपको किसी खूबसूरत जगह घूमने जाने का मौका मिलेगा. बिजनेस में उत्तम सफलता के योग बनेंगे और आपको प्रॉफिट होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है. आपको पेट से जुड़े रोग परेशान कर सकते हैं, इसलिए अपनी सेहत के प्रति लापरवाही ना बरतें.
यह भी पढ़ें: अक्टूबर में 7 राशिवालों पर बरसेगी लक्ष्मी कृपा, नए आइडिया से खूब बढ़ेगा धन, जा सकते हैं विदेश
कन्या
यह महीना आप पूरी तरह आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे और जीवन की चुनौतियों का डटकर सामना कर पाएंगे. हालांकि, आप ओवरकॉन्फिडेंट भी हो सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय भागदौड़ का रहेगा. बिजनेस करने वालों को अभी थोड़ा संभल कर चलना पड़ेगा. अपने किसी विरोधी से इस समय सतर्क रहें. हालांकि वह आपका कुछ बिगाड़ तो नहीं पाएंगे, लेकिन आपकी मानसिक चिंताएं बढ़ा देंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए समय अच्छा रहेगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है. सेहत को नजरंदाज न करें, नहीं तो बड़ी मुसीबत में आ सकते हैं. अपने खान-पान का ध्यान रखें. आपको बुखार हो सकता है या पेट से जुड़े रोग परेशान कर सकते हैं.
धनु
अक्टूबर का महीना आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. नौकरी में ओवरकॉन्फिडेंट होने से बचें. किसी भी कंट्रोवर्सी से दूर रहें. अभी आपके कुछ गुप्त रूप से खर्चे भी होंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत का ध्यान रखने की जरूरत होगी. ज्यादा तेल मसाले वाले भोजन से दूर रहना आपके लिए अच्छा रहेगा.
यह भी पढ़ें: पितृ पक्ष में करें इन 5 सब्जियों का सेवन, नाराज पितर हो जाएंगे खुश, आपके शुरू होंगे अच्छे दिन
मकर
नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय थोड़ा कमजोर है. नौकरी में तबादले के योग भी बन सकते हैं. ध्यान से काम न करने के कारण नौकरी जा भी सकती है, इसलिए थोड़ी सावधानी जरूर रखें. जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों में आपका ध्यान रहेगा और आपको कोई संपत्ति प्राप्त हो सकती है. स्वास्थ्य के लिहाज से भी यह महीना आपके लिए अच्छा नजर आ रहा है. अपनी दिनचर्या का पालन करें और योग व प्राणायाम को इसमें शामिल करें.
कुंभ
इस महीने आपको थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है. नौकरीपेशा लोग हों या बिजनेस करने वाले, दोनों ही क्षेत्र के लोगों को अपने काम में ईमानदारी रखनी होगी अन्यथा गवर्नमेंट सेक्टर से कोई समस्या सामने आ सकती है. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए समय थोड़ा सा कमजोर रहने वाला है. ऐसे में आपको ज्यादा मेहनत की आवश्यकता पड़ेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत में गिरावट हो सकती है. किसी प्रकार की सर्जरी होने की संभावना भी बन सकती है. वाहन चलाने में भी सावधानी बरतें, नहीं तो सड़क दुर्घटना हो सकती है. भोजन में मिर्च मसालों का प्रयोग कम करें.
.
FIRST PUBLISHED : October 4, 2023, 09:01 IST