टोरंटो: कनाडा के हाउस ऑफ कॉमंस के स्पीकर ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाजी सैन्य इकाई के लिए लड़ने वाले एक व्यक्ति का सम्मान करने के लिए रविवार को माफी मांगी. शुक्रवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के हाउस ऑफ कॉमंस में भाषण देने के ठीक बाद जब स्पीकर एंथनी रोटा ने उनकी ओर ध्यान आकर्षित कराया, तो कनाडाई सांसदों ने 98 वर्षीय यारोस्लाव हुंका का खड़े होकर स्वागत किया.
न्यूज एजेंसी AP के अनुसार रोटा ने हुंका को एक युद्ध नायक के रूप में पेश किया जो प्रथम यूक्रेनी डिवीजन के लिए लड़ा था. रोटा ने रविवार को एक बयान में कहा, ‘यूक्रेन के राष्ट्रपति के संबोधन के बाद अपनी टिप्पणी में मैंने संसद दीर्घा में एक व्यक्ति की चर्चा की थी. बाद में मुझे उस व्यक्ति के बारे में और जानकारी मिली जिसके बाद मुझे अपने फैसले पर अफसोस हुआ.’
पढ़ें- कनाडा को अब मालूम पड़ी हकीकत, रक्षा मंत्री बोले- भारत के साथ रिश्ते बहुत अहम
उन्होंने कहा कि संसद सदस्य और यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल हुंका को मान्यता देने की उनकी योजना से अवगत नहीं था. रोटा ने कहा था कि हुंका उनके जिले से हैं. जब हुंका ने दो अलग-अलग स्टैंडिंग ओवेशन के दौरान गैलरी से सलामी दी तो कनाडाई सांसदों ने खुशी जताई और जेलेंस्की ने स्वीकृति में अपनी मुट्ठी उठाई. रोटा ने उन्हें ‘यूक्रेनी नायक और कनाडाई नायक कहा, और हम उनकी सभी सेवाओं के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं.
मालूम हो कि जेलेंस्की रूसी आक्रमण के खिलाफ यूक्रेन के युद्ध के लिए पश्चिमी सहयोगियों से समर्थन बढ़ाने के लिए ओटावा में थे. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में अपने दुश्मनों को ‘नव-नाजी’ कहकर संबोधित करते हैं. हालांकि जेलेंस्की यहूदी हैं और नरसंहार में अपने रिश्तेदारों को खो चुके हैं. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि रोटा ने माफी मांगी है और हुंका को निमंत्रण जारी करने तथा संसद में मान्यता के लिए पूरी जिम्मेदारी स्वीकार की है.
बयान में कहा गया है, ‘निमंत्रण या मान्यता के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय या यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल को कोई अग्रिम सूचना नहीं दी गई थी.’ गौरतलब हो कि प्रथम यूक्रेनी डिवीजन को वेफेन-एसएस गैलिसिया डिवीजन या एसएस 14वें वेफेन डिवीजन के रूप में भी जाना जाता था, जो एक स्वैच्छिक इकाई थी जो नाजियों की कमान के अधीन थी.
.
Tags: Canada, Canada News
FIRST PUBLISHED : September 25, 2023, 13:50 IST