13वें वर्ल्ड कप का आगाज़ हो चुका है और 2 बार की चैंपियन टीम इंडिया इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार दिख रही है. भारतीय टीम की मजबूत दावेदारी सिर्फ कागजों पर नहीं है. टीम की इस दावेदारी की ये वजहें हैं:
* टीम के ज्यादातर खिलाड़ी टॉप फॉर्म में हैं
* बल्लेबाज़ी में गहराई है तो गेंदबाज़ी में धार है
* ओपनर शुभमन गिल ICC वनडे रैंकिंग्स में दूसरे नंबर पर हैं
* मोहम्मद सिराज दुनिया के नंबर 1 वनडे गेंदबाज़ हैं
* वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम इंडिया ने एशिया कप जीता
* वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज़ में 2-1 से हराया
* भारत के पास होम एडवांटेज है
* रोहित शर्मा का कप्तानी का रिकॉर्ड शानदार है
दरअसल वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लगभग सारे खिलाड़ी पूरे लय में आ चुके थे. बल्लेबाजी में सलामी जोड़ी ही नहीं बल्कि मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज़ भी जबरदस्त फॉर्म में हैं. ओपनर शुभमन गिल 2023 में 20 वनडे में 1230 रन बना चुके हैं और ICC वनडे रैंकिंग्स में फिलहाल दूसरे पायदान पर हैं.
कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी बेहतरीन फॉर्म में हैं.
विराट कोहली से है नए रिकॉर्ड्स बनाने की उम्मीद
सचिन के वनडे में 49 शतक से विराट सिर्फ 2 कदम पीछे हैं. वनडे में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड विराट इसी वर्ल्ड कप में तोड़ने की पूरी कोशिश करेंगे. श्रेयस अय्यर भी चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में शतक ठोकने के बाद उनका आत्मविश्वास भी बुलंद है. केएल राहुल विकेट कीपिंग के साथ मिडिल ऑर्डर में टीम को मजबूती देते नज़र आएंगे.
हार्दिक और जडेजा ऑलराउंडर की भूमिका में
ऑलराउंडर की भूमिका में हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा की मुख्य भूमिका होगी. हालांकि जडेजा का हालिया फॉर्म थोड़ी चिंता बढ़ाने वाला जरूर है लेकिन लेकिन उनकी उपयोगिता टीम के लिए हमेशा फायदेमंद होती है. रविचंद्रन अश्विन के आने से टीम का बैलेंस बेहतर हो गया है. चायनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव भी टॉप फॉर्म में हैं.
बुमराह, सिराज और शमी गेंदबाजी में भी टीम पीछे नहीं
तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की तिकड़ी किसी भी टीम के नाक में दम करने का माद्दा रखती है. सिराज ICC वनडे रैंकिंग्स में पहले नंबर पर हैं और एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ जिस तरह की गेंदबाज़ी की है उसे देख कोई भी बल्लेबाज़ उन्हें हल्के में लेने की गलती नहीं करेगा. टीम के पास ईशान किशन, शार्दूल ठाकुर जैसे युवा और उत्साही खिलाड़ी हैं जो मौका मिलने पर अपनी टीम के बड़े काम आ सकते हैं.
टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में नंबर वन
भारतीय टीम का हालिया प्रदर्शन ने उसे बुलंदी पर पहुंचा दिया है. पहली बार टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में नंबर वन है.लेकिन मौजूदा नंबर वन टीम तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनेगी या नहीं ये ज्यादा अहम है. टीम इंडिया अगर ये वर्ल्ड कप जीत जाती है तो ऑस्ट्रेलिया के बाद तीन बार वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली सिर्फ दूसरी टीम होगी.
- 8 अक्टूबर को भारत का पहला मैच
- चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत
- टीम इंडिया दो बार की वर्ल्ड चैंपियन
- भारत को होम ए़डवांटेज
- ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी टॉप फॉर्म में
- वनडे में सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड से विराट 2 कदम दूर
- वनडे में सचिन के सबसे ज्यादा 49 शतक
- टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में नंबर वन
- रोहित, विराट, अश्विन का आखिरी वनडे वर्ल्ड कप!
- विराट, अश्विन 2011 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का हिस्सा थे.
.
Tags: Cricket, Cricket news, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 5, 2023, 22:21 IST