नई दिल्ली. ‘बॉबी’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले ऋषि कपूर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में करीब 50 साल काम किया है. अपने चार्मिंग लुक से उन्होंने कई दिलों पर सालों तक राज किया. 50 साल के करियर में 120 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. ऋषि कपूर नामी परिवार से ताल्लुक रखते थे. दादा पृथ्वीराज ने कई स्टार्स को स्टारडम का स्वाद चखाया, ये काम उनके पिता यानी राज कपूर ने भी किया. 1948 में राज कपूर ने फिल्म प्रोडक्शन कंपनी खोली, जिसका नाम उन्होंने आरके फिल्म्स रखा. इस प्रोडक्शन कंपनी में कई फिल्में बनीं. इस प्रोडक्शन कंपनी से ऋषि कपूर ने सुपरस्टार बनने के बाद डायरेक्शन में कदम रखा, लेकिन उनकी वो फिल्म पहली और आखिरी साबित हुई.
ऋषि कपूर ने साल 1999 में डायरेक्शन के क्षेत्र में कदम रखा. एक के बाद एक हिट देने के बाद उन्होंने ये सोचकर डायरेक्शन में कदम रखा कि अब एक्टिंग से वह सन्यांस लेकर सिर्फ फिल्मों को डायरेक्ट करेंगे. ऋषि कपूर ने अपनी ही प्रोडक्शन कंपनी से फिल्म बनाने का फैसला किया. इस फिल्म के लिए राज कपूर के तीनों बेटे यानी रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर ने साथ में पैसा भी लगाया. लेकिन ये फिल्म ऋषि कपूर के डायरेक्शन की ही नहीं बल्कि आरके फिल्म्स के करियर की पहली और आखिर फिल्म साबित हुई.
ऋषि कपूर ने फिल्म में किया वो काम जो राज कपूर नहीं कर पाए
1999 में ऋषि कपूर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म थी ‘आ अब लौट चलें’. इस फिल्म में ऋषि ने वो करिश्मा किया था, जो उनके पिता पहले नहीं कर पाए. दरअसल, राज कपूर चाहते थे राजेश खन्ना आरके फिल्म्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट कर लें. लेकिन काका ने ऐसा नहीं किया, लेकिन ऋषि ने उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट कर लोगों को चौंका दिया था. ऐसा ही एक किस्सा मौसमी चटर्जी के साथ का भी है. दरअसल, ‘प्रेमी’ फिल्म की शूटिंग के दौरान मौसमी-ऋषि का झगड़ा हो गया था. इस झगड़े के बाद मौसमी ने तय कर लिया था कि वो कभी भी चिंटू के साथ काम नहीं करेंगे. ‘आ अब लौट चलें’ का कास्टिंग के दौरान एक्टर ने खुद जाकर मौसमी से बात की और अपनी पुराने मसले को सुलझा कर सुलाह की, जिसके बाद मौसमी भी फिल्म में नजर आई थीं.
आरके फिल्म्स की पहली फिल्म, जिसमें नहीं गाया लता दी ने गाने
फिल्म में 8 गानें थे, जिसमें ज्यादातर गानों को गाया था कुमार सानू, अदित नारायण और अलका याग्निक ने. फिल्म के गानों को नदीम-श्रवण ने कंपोज किया था और समीर अंजान ने ये गाने लिखे थे. ‘आ अब लौट चलें’ के गानों को लोगों ने खूब पसंद किया था और तब फिल्म के गानों की 15 लाख कैसेट्स बिकी थीं. आरके फिल्म्स के अंतरगत जितनी भी फिल्में बनी हैं, उनमें लता मंगेश्कर ने गाने गाए हैं. लेकिन ये एक मात्र ऐसी फिल्म है, जिसमें लता दी ने गानें नहीं गाए.
प्राण को फिल्म में लेना चाहते थे ऋषि कपूर
ऋषि कपूर अपनी इस फिल्म में प्राण साहब को लेना चाहते थे, लेकिन उन दिनों प्राण की तबीयत काफी खराब थी. नए-नए डायरेक्टर बने ऋषि कपूर के साथ खुद एक्टर को भी डर था कि अगर फिल्म के बीच उन्हें कुछ हो गया को फिल्म में काफी रुकावट आ जाएंगी. इस वजह से उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया. फिल्म में तब आलोक नाथ को कास्ट किया गया. उन्होंने राजेश खन्ना के पिता का किरदार निभाया था. रियल लाइफ में आलोक नाथ राजेश खन्ना से 14 साल छोटे हैं.
अक्षय खन्ना-ऐश्वर्या राय की 1 साल में 2 फिल्में, एक हिट-दूसरी फ्लॉप
1999 में अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय की दो फिल्में आई थीं. 22 जनवरी 1999 में रिलीज हुई थी ‘आ अब लौट चलें’ और 13 अगस्त 1999 में रिलीज हुई ‘ताल’. लेकिन ‘आ अब लौट चलें’ फ्लॉप साबित हुई और 7 महीने बाद रिलीज हुए फिल्म ‘ताल’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. ‘आ अब लौट चलें’ के लिए ऋषि कपूर ने दोनों भाईयों के साथ मिलकर फिल्म पर पैसा लगाया था, लेकिन वो सब बर्बाद हो गया.
इस फिल्म का क्या था बजट और कलेक्शन
फिल्म के बजट की बात करें तो इस फिल्म का बजट करीब 9 करोड़ रखा था और फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 16 करोड़ था. इस फिल्म के बाद ऋषि कपूर ने डायरेक्शन से तौबा कर ली थी.
.
Tags: Aishwarya rai, Akshaye Khanna, Entertainment Special, Rajesh khanna, Rishi kapoor
FIRST PUBLISHED : October 5, 2023, 13:57 IST