September 14, 2024 4:05 am

देश हित मे......

IND vs PAK मैच के लिए चलेंगी विशेष वंदे भारत ट्रेन, रेलवे की इस योजना से महंगे होटल से भी बच जाएंगे फैन्‍स, जानें कैसे?

पायल मेहता

नई दिल्‍ली. विश्‍व कप 2023 की शुरुआत गुरुवार से हो गई है लेकिन भारतीय खेल प्रेमियों को 14 अक्‍टूबर को अहमदाबाद में पाकिस्‍तान से होने वाले मैच का बेसब्री से इंतजार है. अहमदाबाद के लिए जाने वाली सभी फ्लाट्स या तो पहले से बुक हैं. जो फ्लाइट्स अभी भी उपलब्‍ध हैं, उनके टिकट इतने महंगे हैं कि वो लोगों की पहुंच से बाहर हैं. फैन्‍स की परेशानी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने भारत-पाकिस्‍तान मैच के लिए विशेष वंदे भारत ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

न्‍यूज18 को रेलवे के उच्‍च स्‍तीय सूत्रों ने बताया, भारतीय रेलवे भारत-पाकिस्‍तान क्रिकेट मैच को देखते हुए अहमदाबाद के लिए विशेष वंदे भारत ट्रेनें चलाएगा. भारत भर से प्रशंसकों ने गुजरात की राजधानी की यात्रा की योजना बनाई है, जिसके लिए होटल के कमरे और उड़ानें पहले से ही बुक की गई हैं. लेकिन, मैच के दिन के करीब, उड़ानें और अधिक महंगी होती जा रही हैं.

यह भी पढ़ें:- Mahadev Betting App: महादेव बेटिंग एप जांच में अब कपिल शर्मा और हुमा कुरैशी से होगी पूछताछ, ED ने भेजा समन

दिलचस्‍प है ट्रेन की टाइमिंग!
सूत्रों ने न्‍यूज18 को बताया कि पड़ोसी राज्य जैसे मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र से विशेष ट्रेनें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच के लिए यात्रा करने वालों को सुविधा प्रदान करेंगी. ट्रेन का यात्रा कार्यक्रम इसे और भी दिलचस्प बनाता है. शीर्ष अधिकारी ने कहा, “शेड्यूलिंग इस तरह से की गई है कि मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले फैन्‍स ट्रेन से अहमदाबाद पहुंच जाएं और मैच खत्‍म होने के बाद आसानी से अपने घर लौट सकें.”

यह भी पढ़ें:- शराब घोटाले में संजय सिंह की गिरफ्तारी पर कांग्रेस चुप क्‍यों? जानें कौन सी सियासी मजबूरी आ रही आड़े?

ऐसी शेड्यूलिंग के पीछे क्‍या है रेलवे का तर्क?
मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर रेलवे की भारत-पाकिस्‍तान वर्ल्‍ड कप मैच स्‍पेशल ट्रेनों की शेड्यूलिंग इस हिसाब से क्‍यों की गई है कि फैन्‍स केवल मैच से ठीक पहले ही अहमदाबाद पहुंचे. दरअसल, अहमदाबाद में मैच के दिन के आसपास काफी महंगे होटल के किराए को देखते हुए ऐसा किया जा रहा है. अधिकारी ने कहा कि इन ट्रेनों को चलाने के पीछे विचार यह है कि मैच पूरा होने के बाद लोग घर लौट सकें. सूत्र ने कहा, “इन विशेष स्थानों से चलने वाली ट्रेनें साबरमती और अहमदाबाद स्टेशनों पर रुकेंगी, जो दोनों नरेंद्र मोदी स्टेडियम के करीब हैं.”

IND vs PAK मैच के लिए चलेंगी विशेष वंदे भारत ट्रेन, रेलवे की इस योजना से महंगे होटल से भी बच जाएंगे फैन्‍स, जानें कैसे?

ट्रेनों में भारत-पाकिस्‍तान मैच की झांकियां
रेलवे यात्रा के अनुभव को सार्थक बनाने की भी योजना बना रहा है कि देशभक्ति के गाने बजाने से लेकर चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच पिछली झड़पों के ऐतिहासिक क्रिकेट क्षण को ट्रेन में‍ दिखाया जाए. बता दें कि भारत-पाकिस्तान वर्ल्‍ड कप मैच के टिकट ऑनलाइन उपलब्ध होते ही तुरंत बिक गए थे. इस मैच के लिए कई वीआईपी और वीवीआईपी के भी स्टेडियम में आने की उम्मीद है.

Tags: Babar Azam, IND vs PAK, India Vs Pakistan, Indian railway, Rohit sharma, Vande bharat train

Source link

traffictail
Author: traffictail

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बरेली। पोल पर काम करते संविदा कर्मचारी को लगा करंट, लाइनमैन शेर सिंह की मौके पर ही मौत, घंटो पोल पर लटका रहा शव, परिजनों ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास की घटना, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,

सहारा ग्रुप के सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा श्री का मुंबई मे मंगलवार देर रात निधन, लंबे समय से बीमार चल रहे थे सहारा श्री, उनका इलाज मुंबई के एक निजी अस्पताल मे चल रहा था। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर लखनऊ के सहारा शहर लाया जायेगा,जहा उन्हे अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग