September 9, 2024 1:23 am

देश हित मे......

सुनील दत्त की वो ‘नकारी’ फिल्म, जिसे कर धर्मेंद्र को मिला असली वाला स्टारडम, कई जोखिम उठाकर बने थे सुपरस्टार

नई दिल्ली. कहा जाता है कि बॉलीवुड में कब किसकी चमकी हुई किस्तम पलटी मार जाए और किसकी किस्मत कब चमक जाए, ये कह पाना मुश्किल है. कभी-कभी सितारे किसी फिल्म की हिस्सा इसलिए बनना नहीं पसंद करते हैं क्योंकि डर होता कि कहीं ये फ्लॉप फिल्म न बन जाए. हालांकि उनकी ये पूर्वाग्रह सोच फिल्म रिलीज के बाद गलत साबित हो जाता करती है. जिस फिल्म को वो इनकार कर चुके होते हैं. उसी फिल्म से कोई और एक्टर सुपरस्टार बन बॉलीवुड का नया बादशाह बन जाया है. कुछ ऐसा ही किस्सा धर्मेंद्र के साथ भी जुड़ा है.

ये बातें करीब 57 साल पुरानी है. ये बातें 60 के दशक के टाइम की. जब धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा में बेहद नए थे. वे अफने करियर में एक सुपरहिट फिल्म पाने को तरस रहे थे. तभी उनके हाथ एक ऐसी फिल्म लगी, जिसने उनके स्टारडम में चार चांद लगाने के साथ ही साथ उन्हें बॉलीवुड का सुपरस्टार बना दिया था. हालांकि उनके सुपरस्टार बनने की कहानी में उस समय के सुपरस्टार रहे सुनील दत्त की बेहद अहम भूमिका थी.

1966 Movie Phool Aur Patthar, Meena Kumari, Dharmendra, Dharmendra1st supehit film Phool Aur Patthar, Dharmendra Movie Phool Aur Patthar,Meena Kumari Dharmendra debute film Phool Aur Patthar, Phool Aur Patthar Directed By OP Rahlan, Phool Aur Patthar Genre, Romantic, Action, Drama, Phool Aur Patthar Star Cast ,Shashikala, Lalita Pawar, Sunder, Jeevan, Ram Mohan, Manmohan Krishna, Madan Puri, Tun Tun, Leela Chitnis, Iftekhar, D.K. Sapru, Braham Bharadwaj, Baby Farida, Master Aziz , Ram Avtar, Phool Aur Patthar 1966 Movie , Phool Aur Patthar Box Office Collection, Phool Aur Patthar Budget , Phool Aur Patthar Facts, Phool Aur Patthar song, Phool Aur Patthar story, Meena Kumari film Phool Aur Patthar, Meena Kumari Dharmendra film, Meena Kumari Dharmendra photo, Meena Kumari Dharmendra video

इस फिल्म से मिला था धर्मेंद्र को स्टारडम
दरअसल, साल 1966 में डायरेक्टर ओपी रहलन की एक फिल्म आई थी. इस फिल्म का नाम था ‘फूल और पत्थर’. इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस उस समय की टॉप एक्ट्रेस मीना कुमारी थीं. इस फिल्म में धर्मेंद्र ने बतौर लीड एक्टर काम किया था. वह मीना कुमारी के अपोजिट दिखे थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म उस साल की गोल्डन जुबली हिट साबित हुई थी. इसके जरिए ही धर्मेंद्र को स्टारडम मिला था और उनके सुडॉल शरीर की वजह से उन्हें इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में बतौर ही-मैन के रूप में भी स्वीकार किया गया था.

Sunil Dutt

सुनील दत्त ने फिल्म करने से किया था मना
हालाांकि बेहद कम लोगों को पता है कि जिस रोल को निभाकर धर्मेंद्र रातों रात सुपरस्टार बन गए थे. वह रोल दरअसल, सुनील दत्त करने वाले थे. लेकिन उन्हें स्क्रिप्ट सुनने के बाद लगा कि ये फिल्म उनके लिए नहीं है. उन्हें डर था कि यह फिल्म फ्लॉप साबित होगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. यह फिल्म वर्ष 1966 में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी. कहा जाता है कि अगर इस फिल्म को सुनील दत्त स्वीकार कर लेते तो धर्मेंद्र को बॉलीवुड में कुछ दिनों और संघर्ष करना पड़ता. यह वही फिल्म है, जिसके एक सीन में धर्मेंद्र को बच्ची फरीदा को जलती हुई सीढ़ी से नीचे ले जाना था. इस सीन को करते वक्त धर्मेंद्र बुरी तरह से जल गए थे. वह मौत से बाल बाल बचे थे.

Tags: Dharmendra, Entertainment, Entertainment news., Entertainment Special, Sunil dutt

Source link

traffictail
Author: traffictail

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बरेली। पोल पर काम करते संविदा कर्मचारी को लगा करंट, लाइनमैन शेर सिंह की मौके पर ही मौत, घंटो पोल पर लटका रहा शव, परिजनों ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास की घटना, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,

सहारा ग्रुप के सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा श्री का मुंबई मे मंगलवार देर रात निधन, लंबे समय से बीमार चल रहे थे सहारा श्री, उनका इलाज मुंबई के एक निजी अस्पताल मे चल रहा था। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर लखनऊ के सहारा शहर लाया जायेगा,जहा उन्हे अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग