मुंबईः दिवंगत अभिनेता देव आनंद अगर जिंदा होते तो 23 सितंबर 2023 को अपना 100वां जन्मदिन मनाते. लेकिन, अफसोस की दिसंबर 2011 में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. हालांकि, आज भी वह अपने करोड़ों सिनेप्रेमियों के दिल में राज करते हैं. देव आनंद ने हिंदी सिनेमा को गाइड, हम दोनों, सीआईडी, काला पानी जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं, जिन्हें देखकर आज भी दर्शक खुश हो जाते हैं. तभी तो अभिनेता के ना होने के बाद भी उनकी 100वीं सालगिरह को शानदार अंदाज में सेलिब्रेट किया गया. हिंदी सिनेमा के स्टाइल आइकन कहे जाने वाले देव आनंद की जन्मतिथि के मौके पर NDFF ने एक कार्यक्रम आयोजित किया.
इस कार्यक्रम को नाम दिया गया ‘एन ईवनिंग विद देव’, जिसमें देव आनंद के भांजे राजीव खन्ना भी पहुंचे थे. यहां राजीव खन्ना ने देव आनंद के अलावा उनके परिवार से भी जुड़े कुछ किस्से शेयर किए. जिनमें से एक किस्सा देव आनंद के भाई और फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर और एक्टर विजय आनंद से जुड़ा था. राजीव खन्ना ने बताया कि जब उनके मामा विजय आनंद ने अपनी ही भांजी से शादी कर ली तो पूरे घरवाले हैरान रह गए थे. सब उदास हो गए थे. जैसे ही सबको विजय आनंद और सुषमा कोहली की शादी का पता चला, सब यही सोच रहे थे कि- ‘ये क्या कर दिया?’
राजीव खन्ना ने इस किस्से को याद करते हुए कहा- ‘ये सच है, मेरी मां के छोटे भाई (विजय आनंद) ने अपनी ही बहन की बेटी यानी अपनी भांजी से शादी कर ली थी. ये फैक्ट है. क्योंकि, शादी हो गई थी तो घरवालों के पास भी इसे स्वीकार करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं था. मैं खुद भी ये स्वीकार करना चाहूंगा कि मैं उन्हें दीदी कहकर बुलाता था. तो मेरे लिए उन्हें मामी कहना मुश्किल था. लेकिन, एक रोज उन्होंने मुझे टोका और कहा कि मैं अब तुम्हारी दीदी नहीं, मामी हूं.’ बता दें, सुषमा कोहली ने इसी साल अगस्त में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
वहीं बात करें देव आनंद की तो अभिनेता का जन्म 26 सितंबर 1923 को गुरदासपुर में हुआ था. देव आनंद का असली नाम धरमदेव पिशोरीमल आनंद था. देव आनंद के बारे में ज्यादातर लोग यही जानते हैं कि उनके 6 भाई बहन थे, लेकिन सच तो है कि अभिनेता 9 भाई बहन थे. उनकी तीन बहनें दिल्ली में रहती थीं और इसकी जानकारी देव आनंद के भांजे राजीव खन्ना ने दी. एक्टर बनने की चाह में देव आनंद जब 20 साल के थे, घर से 30 रुपये लेकर मुंबई पहुंचे थे. 2 साल के संघर्ष के बाद 1945 में उन्हें मुख्य अभिनेता के तौर पर पहला ब्रेक मिला. इसके बाद वह आठ दशक तक इंडस्ट्री में छाए रहे.
.
Tags: Bollywood, Dev Anand, Entertainment
FIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 13:26 IST