September 14, 2024 4:03 am

देश हित मे......

World cup 2023: उलटफेर का शिकार होने से बची पाकिस्तान, कप्तान बाबर आजम ने दिया बयान, हैदराबाद में मिल रहा हमें समर्थन

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को नीदरलैंड्स के खिलाफ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में पसीना बहाने के बाद जीत मिली. टॉप आर्डर की खस्ता हाल बल्लेबाजी की वजह से मुश्किल में फंसी टीम को मोहम्मद रिजवान और साउद शकील ने निकाला. मैच खत्म होने के बाद उन्होंने हैदराबाद के लोगों का उनकी टीम का समर्थन करने के लिए शुक्रिया किया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रन बनाए थे. जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 205 रन पर ऑलआउट हो गई.

मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत में उनकी टीम को मिल रहे समर्थन और अतिथि सत्कार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, जिस तरह से हैदराबाद ने हमारी टीम का समर्थन किया है मैं उससे बहुत ही ज्यादा खुश हूं. हमारी टीम यहां पर किए जा रहे अतिथी सत्कार का काफी मजा उठा रही है.

मैच के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, आज जिस तरह से टीम का प्रदर्शन रहा उससे काफी ज्यादा संतुष्ट हूं. जीत हासिल करने का सारा श्रेय हमारे गेंदबाजो को जाता है. जिस तरह से हमने नीदरलैड्स के खिलाफ आज गेंदबाजी में शुरुआत की और विकेट हासिल किया. बीच के ओवर्स में खास कर जैसे हमने विकटें चटकाए वो काफी अहम रहा.

टीम की बल्लेबाजी को लेकर बाबर आजम ने कहा, देखिए जिस तरह से हमने शुरुआत में ही तीन विकेट गंवा दिए तो वहां नीदरलैंड्स की टीम ने दबाव बना दिया था. इसके बाद जिस तरह से रिजवान और साउद शकील ने बल्लेबाजी उसने उल्टा दवाब नीदरलैंड्स के उपर ही डाल दिया. की पारी को अच्छे से संवारा और बढिया बल्लेबाजी की. साउद ने अपनी पारी को अच्छे से बनाया और फिर काफी अच्छी पचारी खेली. उनकी बल्लेबाजी में काफी सुधार आ गया है. हारिस ने जल्दी जल्दी विकेट निकाले और मैच में पकड़ मजबूत कर दी.

Tags: Babar Azam, World cup 2023

Source link

traffictail
Author: traffictail

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बरेली। पोल पर काम करते संविदा कर्मचारी को लगा करंट, लाइनमैन शेर सिंह की मौके पर ही मौत, घंटो पोल पर लटका रहा शव, परिजनों ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास की घटना, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,

सहारा ग्रुप के सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा श्री का मुंबई मे मंगलवार देर रात निधन, लंबे समय से बीमार चल रहे थे सहारा श्री, उनका इलाज मुंबई के एक निजी अस्पताल मे चल रहा था। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर लखनऊ के सहारा शहर लाया जायेगा,जहा उन्हे अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग