नई दिल्ली. पाकिस्तान की क्रिकेट टीम मेंस क्रिकेट का ब्रॉन्ज मेडल भी नहीं जीत पाई. तीसरे स्थान के मुकाबले में उसे बांग्लादेश ने हरा दिया. बांग्लादेश की टीम को 5 ओवर में 65 रन का टारगेट मिला था, जिसे उसने आखिरी गेंद पर चौका मार हासिल कर लिया. इस जीत के साथ मेंस क्रिकेट का ब्रॉन्ज मेडल बांग्लादेश ने जीत लिया. भारत और अफगानिस्तान के बीच गोल्ड मेडल का मैच होगा.
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच हुआ ये मैच बारिश से बाधित रहा था. बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ था. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था. पाकिस्तान के लिए खुशदिल शाह और मिर्जा बेग ने अच्छी शुरुआत की थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.4 ओवर में 47 रन जोड़े थे. इसी स्कोर पर खुशदिल 14 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद उमर युसूफ बैटिंग के लिए आए थे लेकिन पांच ओवर पूरा होने के बाद ही बारिश दोबारा शुरू हो गई. उस समय पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 48 रन था.
काफी देर तक बारिश होती रही. इसके बाद पाकिस्तान की पारी दोबारा नहीं शुरू हुई और डकवर्थ लुईस नियम के तहत बांग्लादेश को 5 ओवर में जीत के लिए 65 रन का रिवाइज्ड टारगेट दिया गया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. पहले ही ओवर में बांग्लादेश को लगातार 2 गेंदों पर दो झटके लगे. पहले जाकिर हसन और फिर कप्तान सैफ हसन आउट हुए.
इसके बाद अफीफ हुसैन और यासिर अली ने मोर्चा संभाला और तेजी से रन बटोरे. अफीफ चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए थे. बांग्लादेश को आखिरी 6 गेंद में जीत के लिए 20 रन की दरकार थी. यासिर अली ने पहली 3 में से 2 गेंद में छक्का मार बांग्लादेश की मैच में वापसी करा दी. बांग्लादेश को आखिरी 3 गेंद में 6 रन चाहिए थे. य़ासिर ने चौथी गेंद में 2 रन लिए लेकिन पांचवीं बॉल पर वो आउट हो गए. अब आखिरी गेंद पर बांग्लादेश को जीत के लिए 4 रन चाहिए थे. स्ट्राइक पर रकीबुल हसन थे. उन्होंने सुफिया मुकीम की गेंद पर चौका मार बांग्लादेश को रोमांचक जीत दिला दी. इसके साथ ही मेंस क्रिकेट का ब्रॉन्ज मेडल बांग्लादेश की झोली में आया और पाकिस्तान के हाथ मायूसी आई.
.
Tags: Asian Games, Bangladesh, Pakistan cricket team
FIRST PUBLISHED : October 7, 2023, 10:30 IST