मॉस्को. इजरायल और फिलिस्तीन के आतंकवादी समूह हमास के बीच छिड़ी जंग के लिए रूस ने इशारों में अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है. रूस की सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव ने कहा कि योम किप्पुर युद्ध की 50वीं वर्षगांठ पर इज़रायल-गाजा संघर्ष एक अपेक्षित रूप में सामने आया है. उन्होंने ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट में कहा, ‘वॉशिंगटन और उसके सहयोगियों को इसी में व्यस्त रहना चाहिए. इज़रायल और फ़िलिस्तीन के बीच दशकों से संघर्ष चल रहा है, जिसमें अमेरिका प्रमुख खिलाड़ी है. लेकिन फ़िलिस्तीनी-इज़राइली समझौते पर सक्रिय रूप से काम करने के बजाय, इन मूर्खों ने हमारे मामले में हस्तक्षेप किया है, और नव-नाज़ियों को पूर्ण पैमाने पर सहायता प्रदान कर रहे हैं, जिससे दोनों निकट पड़ोसी देशों के लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है.’
रूसी नेता ने आगे कहा, “पूरी पृथ्वी पर संघर्ष भड़काने के अमेरिका के उन्मादी जुनून को कौन रोक सकता है? ऐसा लग रहा है कि अमेरिकी क्षेत्र में गृह युद्ध से कम कुछ नहीं है.” गाजा पट्टी में सत्तारूढ़ हमास ने शनिवार तड़के इजरायल पर अभूतपूर्व हमला करते हुए भारी संख्या में रॉकेट दागे. साथ ही कई हमास लड़ाकों ने इजरायली सीमा में घुसपैठ को अंजाम दिया. हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को देश की जनता से कहा कि “हम युद्धरत हैं.”
घुसपैठ के छह घंटे बीत जाने के बाद भी हमास चरमपंथियों और इजराइली इलाकों में उनकी सेना से मुठभेड़ जारी है. इजरायल की राष्ट्रीय बचाव सेवा ने शनिवार को कहा कि हमास के हमले में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. दक्षिणी इजराइली शहर बिर्शेबा में सोरोका चिकित्सा केंद्र ने कहा कि वह कम से कम 280 घायलों का इलाज कर रहा है, जिनमें से 60 की हालत गंभीर है.
गाजा में हताहतों के संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं है. हालांकि, एसोसिएटेड प्रेस के संवाददाताओं ने 15 लोगों के अंतिम संस्कार को देखा, जिनकी इस लड़ाई में मौत हुई. वहीं, स्थानीय अस्पताल में आठ शव लाए गए हैं. यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये मृतक सैनिक थे या आम नागरिक.
सोशल मीडिया पर हमास लड़ाकों के कई वीडियो प्रसारित हो रहे हैं, जो चोरी हुए इजरायली सैन्य वाहनों को सड़कों पर घुमाते देखे जा सकते हैं. एक वायरल वीडियो में गाजा के भीतर एक इजरायली सैनिक के शव को फलस्तीनियों की गुस्साई भीड़ द्वारा घसीटते हुए देखा जा सकता है.
.
Tags: Hamas, Israel, Palestine, Russia
FIRST PUBLISHED : October 7, 2023, 17:22 IST