Shatavari Health Benefits: आयुर्वेद में कई ऐसी चीजों का जिक्र है, जिनका इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जाता है. इन करामाती चीजों में शतावरी भी एक है. जी हां, शतावरी एक श्रेष्ठ जड़ी-बूटी के रूप में जानी जाती है. दरअसल, शतावरी में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, डायटरी फाइबर, थियामिन, फोलेट, नियासिन, विटामिन के, विटामिन ई, विटामिन सी, आयरन, कैल्शियम, मैंगनीज, जिंक, सेलेनियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को कई बीमारियों से दूर रखने में मददगार हो सकते हैं. तमाम पोषक तत्वों से भरपूर शतावरी के सेवन करने से इम्यूनिटी मजबूत होती है और पाचन को बेहतर रखने में मददगार है. इसके इस्तेमाल से पुरुषों की कई परेशानियों दूर की जा सकती है. आइए यूएचएम जिला अस्पताल कानपुर की आयुर्वेदाचार्य डॉ. विभा वर्मा से जानते हैं इसके अन्य स्वास्थ्य लाभ-
01
पाचन ठीक करे: पेट से संबंधित परेशानियों को दूर करने में शतावरी बेहद असरदार मानी जाती है. खासतौर पर पाचन की समस्या होने पर. ऐसे में यदि आप भी पाचन की समस्या से परेशान हैं तो शतावरी आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. बता दें कि, यह शरीर में फैट और कार्बोहाइड्रेट से पाचन को आसान बनाने में मदद कर सकती है. (Image- Canva)
02
इम्यूनिटी बूस्ट करे: शरीर की इम्यूनिटी मजबूत बनाने के लिए शतावरी का सेवन बेहद जरूरी है. दरअसल, शतावरी में विटामिन, मिनरल, एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं. (Image- Canva)
03
पुरुषों के लिए फायदेमंद: शतावरी खाने से शारीरिक क्षमता बढ़ाने में मदद मिलती है. इसका पुरुषों के यौन जीवन पर सकारात्मक असर पड़ता है. इसके अलावा, नियमित रूप से रात में सोने से पहले शतावरी का सेवन करने से प्रजनन क्षमता में वृद्धि होती है. (Image- Canva)
04
तनाव दूर करे: शतावरी का सेवन तनाव दूर करने में भी किया जा सकता है. दरअसल, इसमें कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो तनाव को कम समय में ही दूर करने की क्षमता रखते हैं. इसका नियमित सेवन शरीर में एंडोर्फिन, सेरोटोनिन और डोपामाइन को रिलीज करता है, जिससे तनाव कम हो सकता है. (Image- Canva)
05
ब्लड सर्कुलेशन सुधारे: शरीर में बढ़ते ब्लड सर्कुलेशन को सुधारने में शतावरी बेहद फायदेमंद मानी जाती है. बता दें कि, शतावरी में पोषक तत्व, विटामिन, मिनरल, एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो ब्लड सर्कुलेशन और नर्वस सिस्टम में सुधार कर सकती है. (Image- Canva)
अगली गैलरी
अगली गैलरी