हाइलाइट्स
भारत ने विश्व कप के ओपनिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया
भारत के वर्ल्ड चैंपियन बनने का ऑस्ट्रेलिया से है खास कनेक्शन, जानें कैसे?
नई दिल्ली. टीम इंडिया से विश्व कप में जैसी शुरुआत की उम्मीद थी, वैसी ही हुई. भारत ने वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत जीत से की. ओपनिंग मैच में टीम इंडिया ने 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया. ये इस शताब्दी में ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप के ओपनिंग मैच में पहली हार है. ऑस्ट्रेलिया के 200 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही थी. भारत ने 2 रन में ही तीन विकेट गंवा दिए थे. रोहित शर्मा, ईशान किशन औऱ श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे लेकिन इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिलाई.
भारत के लिए ये जीत खास है क्योंकि ये विश्व कप 2023 में टीम इंडिया की पहली जीत है और दूसरा ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को भारत ने दबाव में आने के बावजूद हराया. इस जीत की अहमियत इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि इसका भारत के विश्व चैंपियन बनने से गहरा कनेक्शन है. अब आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि ऐसा कैसा होगा? तो आइए आपको बताते हैं.
1983 WC में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारत खिताब जीता
बता दें कि भारत ने पहली बार 1983 में वर्ल्ड कप जीता था. तब भारत ने वेस्टइंडीज को शिकस्त दी थी. उस वर्ल्ड कप में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. भारत ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए 247 रन बनाए थे और जवाब में ऑस्ट्रेलिया को 38.2 ओवर में 129 रन पर ढेर कर दिया था और 118 रन से मैच जीता था और इसके बाद भारत विश्व विजेता बना था. यानी ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद भारत ने वर्ल्ड कप भी जीता था.
2011 में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारत विश्व चैंपियन बना था
दूसरी बार ये संयोग 2011 में बना था. तब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में हुई थी. दोनों ही टीमों के लिए विश्वकप में आगे जाने के लिए इस मैच को जीतना जरूरी था. लेकिन बाजी टीम इंडिया ने मारी थी. भारत ने 261 रन के टारगेट को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. उस मैच में युवराज सिंह ने नाबाद 57 रन ठोके थे. ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टर फाइनल में हराने के बाद भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर विश्व कप के खिताब पर कब्जा जमाया था.
‘मैं शुरुआत में घबराया हुआ था…’ रोहित शर्मा को किस बात का था डर, कब लगा कि जीत मिल जाएगी?
World Cup 2023 Live Update: न्यूजीलैंड की आज नीदरलैंड्स से टक्कर, लगातार दूसरी जीत पर नजर
अब 2023 में भारत ने विश्व कप के अपने ओपनिंग मैच में ही ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दे दी है. यानी एक बार फिर 1983 और 2011 जैसा संयोग बन रहा है, जब ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारत विश्व विजेता बना था.
.
Tags: India vs Australia, Rohit sharma, World cup 1983, World Cup 2011, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 08:34 IST