नई दिल्ली. Dhak Dhak Trailer Release : रत्ना पाठक शाह और फातिमा सना शेख की मच अवेटेड फिल्म ‘धक धक’ का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है. मेकर्स ने आज महिला केंद्रित फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दर्शकों के उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है. इस फिल्म में रत्ना पाठक शाह, फातिमा सना शेख, दीया मिर्जा और संजना सांघी पहले कभी न देखे गए अंदाज में नजर आने वाली हैं. ‘धक धक’ का ये दमदार ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. इस ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिलते नजर आ रहा है.
‘धक धक’ चार ऐसी महिलाओं की कहानी है जो समाज की बंदिशों को तोड़ते हुए बाइक चलाने का शौक रखती हैं. ये चारों महिलाएं अलग उम्र वर्ग और अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखती है. सबकुछ अलग होने के बावजूद इनके दिलों में बाइकिंग के लिए जो प्यार है वो इन्हें एक-दूसरे से जोड़ता है और एक-दूसरे के करीब लाता है.
फिल्म की कहानी की झलक दिखाते हुए ‘धक धक’ के ट्रेलर में ये साफ कर दिया गया है कि इस फिल्म में चार अलग-अलग महिलाओं के बीच जैसी बॉन्डिंग दिखने वाली है, वैसी शायद ही आपने किसी और फिल्म में देखी होगी. ये चार महिलाएं सात दिन की बाइक ट्रिप पर जाती हैं जिस दौरान उन्हें उस आजादी का अनुभव होता है जो उन्हें शायद पूरी जिंदगी में कभी नहीं हुआ था.
13 अक्टूबर को होगी रिलीज
वायकॉम 18 स्टूडियोज की इस फिल्म को कई महिला केंद्रित फिल्मों में नजर आ चुकीं तापसी पन्नू, प्रांजल खंडड़िया, आयुष माहेश्वरी ने प्रोड्यूस किया है. ‘धक धक’ के निर्देशन की कमान डायरेक्टर तरूण डुडेजा ने संभाली है. ‘धक धक’ महिलाओं के बीच के अनकहे रिश्ते को पर्दे पर एक बिल्कुल नए अंदाज में पेश करने जा रहे जैसे आज तक हिंदी सिनेमा में कभी नहीं किया गया था. ये फिल्म इस शुक्रवार यानी 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.
.
Tags: Entertainment news., Taapsee Pannu
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 12:20 IST