मुंबई. सुनील शेट्टी और संजय दत्त 90वें के दशक के बड़े सितारे रहे हैं. वक्त के साथ-साथ उनका स्टारडम थोड़ा फीका हुआ है. हालांकि संजय ने नेगेटिव रोल निभा कर अपने स्टारडम को वापिस हासिल कर लिया है. लेकिन सुनील अभी गुम हैं. दोनों स्टार्स अब एक फूड रियलिटी शो ‘स्टार वर्सेज फूड’ में दिखाई देंगे. इस शो को रणवीर बरार होस्ट कर रहे हैं. इस शो के लिए सुनील और संजय ने रणवीर के साथ कूर्ग के जंगलों में शूटिंग की है. सुनील ने संजय के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात की और साथ ही इंडस्ट्री के अबके हालातों को भी बयां किया.
सुनील शेट्टी ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें और संजय को नैचर से काफी लगाव है. संजय ने ही उन्हें ‘कांटे’ की शूटिंग के दौरान ‘अन्ना’ नाम दिया था. इस दौरान उन्हें संजय और सुनील दोनों एक-दूसरे की स्ट्रेग्थ बने थे. सुनील ने कहा,”हम दोनों खाना शेयर करते थे. हंसी-मजाक करते थे. हम एक-दूसरे की लाइफ का हिस्सा बने और यह बदस्तूर जारी है.”
बता दें, फिल्म इंडस्ट्री पहले एक्टर्स अक्सर ब्रेक के दौरान एक साथ समय बिताते थे. एक-दूसरे की लाइफ के बारे में बात करते थे. फिल्म के सेट पर साथ में खाना खाते थे. लेकिन आज, वे शूटिंग के बाद तेजी से अपनी वैनिटी वैन के अंदर चले जाते हैं. सुनील शेट्टी ने कहा कि यही कारण की है आज एक्टर्स के बीच कोई कनेक्शन की फीलिंग्स नहीं है.
इंडस्ट्री के पास कोई आवाज नहींः सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी ने कहा,“आज, इंडस्ट्री के पास कोई आवाज नहीं है. कोई भी गलत के खिलाफ या जब हमारे ऊपर उंगलियां उठाई जाती हैं, खड़ा नहीं होता. पहले जैसी बॉन्डिंह और यूनिटी गायब हो गई है. वह आवाज नहीं रह गई है. हर चीज़ कमज़ोर हो गई है क्योंकि एक दूसरे का बचाव करने वाला कोई नहीं है.”
पीआर एजेंसी के मुताबिक काम करते हैं आज एक्टर्सः सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी ने आगे कहा कि आज की पीढ़ी कुछ और ही मानती है, क्योंकि उनकी पीआर एजेंसी उनसे कहती है कि वे तभी ‘स्टार’ बनेंगे जब वे अकेले होंगे. उन्होंने कहा, “वे उनसे एक खास स्टाइल अपनाने और हर दिन कुछ खास पोस्ट करने के लिए कहते हैं. वे जो नियम बना रहे हैं, लोग उस पर विश्वास कर रहे हैं.’ लेकिन ऐसे काम नहीं चलता. फिल्मी परिवार भी आपका परिवार है और आपको उनके साथ परिवार की तरह व्यवहार करना होगा. पहले, हम यूनियनों और एसोसिएशन के लिए काम करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है.”
.
Tags: Sanjay dutt, Suniel Shetty
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 16:08 IST