नई दिल्ली. कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के विवादित बयान के बाद से भारत ने 5 महत्वपूर्ण एक्शन लिए हैं. ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारत को दोषी ठहराया, जिसके बाद से कनाडा को कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ा है. इसके बाद कनाडा सरकार ने भारत के राजनयिक को निष्काषित करने की घोषणा की, वहीं भारत ने भी इसका पलटवार करते हुए कनाडाई राजनयिक को निष्कासित किया है. आइए पॉइंटर्स में जानें कि भारत ने इस पर कैसे एक्शन लिया है…
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोप के बाद भारत ने इसे बेतुका बताया. कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के आरोप के बाद कनाडा के विदेश मंत्री ने भारतीय राजनयिक को निष्कासित करने की घोषणा की, जिसके बाद भारत ने भी कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया. भारत छोड़ने के लिए उन्हें पांच दिन का समय दिया गया.
भारत ने सुरक्षा खतरों का हवाला देते हुए कनाडा में वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया, जिससे हजारों कनाडाई पर्यटक, व्यापारिक यात्री और यहां तक कि कुछ पूर्व भारतीय नागरिक भी प्रभावित हुए हैं.
कनाडा द्वारा ट्रैवल एडवाइजरी जारी करने के बाद, भारत ने भी बुधवार को एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की, जिसमें कनाडा में रहने वाले अपने नागरिकों और वहां यात्रा करने वाले लोगों से सावधानी बरतने को कहा गया. कनाडा ने भारत की सलाह को खारिज करते हुए दावा किया कि वह दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक है.
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कनाडा ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर भारत के साथ कोई जानकारी साझा नहीं की है. भारत ने कनाडा में फल-फूल रही आपराधिक गतिविधियों के बारे में विशिष्ट सबूत होने के बावजूद कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है.
भारत ने कनाडा सरकार पर आरोप लगाया कि वहां की सरकार और राजनीतिक हस्तियां खुले तौर पर ऐसे तत्वों के प्रति सहानुभूति व्यक्त कर रही हैं, जो कि चिंता का विषय बना हुआ है.
.
FIRST PUBLISHED : September 22, 2023, 11:10 IST