September 14, 2024 4:48 am

देश हित मे......

राजस्थान: झुंझुनूं में बड़ा हादसा, बाइक पर जा रहे युवक युवती पर हाई टेंशन लाइन का तार गिरा, दोनों की मौत

हाइलाइट्स

करंट लगने से युवक- युवती की मौत
11 केवी लाइन का तार टूटने से हुआ हादसा
सिंघाना थाना क्षेत्र के पुहानियां गांव की घटना

झुंझुनूं. झुंझुनूं जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र में शुक्रवार को करंट लगने से युवक- युवती की दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है. यहां पुहानिया गांव के पास रास्ते में जा रही एक बाइक पर अचानक से बिजली का तार टूटकर गिर गया जिसकी वजह से बाइक पर सवार युवक- युवती की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सिंघाना थाने पहुंचकर धरना दिया और शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. इसके साथ ही मृतक परिवार को मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने मांग की है.

ग्रामीणों ने बताया कि जिस कुएं पर 11 केवी हाई टेंशन लाइन का तार लगाया गया है वह कुआं 10 साल से बंद पड़ा है और उसका कनेक्शन भी कटा हुआ है. विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते कनेक्शन कटने के बावजूद लाइन को वहां से नहीं हटाया गया. ग्रामीणों की मांग है कि डिस्कॉम की लापरवाही के कारण हुए हादसे में मृतक युवक- युवती के परिवार को अलग-अलग 50 लाख रुपए का मुआवजा तथा सरकारी नौकरी दी जाए. फिलहाल पुलिस के आला अधिकारियों की समझाइश के बावजूद ग्रामीणों का धरना जारी है.

बचपन की सहेली से मिलने गई थी युवती
पुलिस के मुताबिक मृतक देवेन्द्र (20) चितोसा और मृतका रवीना (20) पुहानियां गांव की रहने वाली थी. रवीना अपनी बचपन की दोस्त से मिलने चितोसा आई थी और शाम होने पर उसकी सहेली का भाई उसे अपनी बाइक छोड़ने उसके गांव जा रहा था. लेकिन रास्ते में 11 केवी लाइट का तार टूटकर बाइक पर गिर गया जिसमें उलझने के कारण उसमें कंरट आ गया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल बिजली विभाग के साथ मिलकर पुलिस पूरे मामले की जानकारी जुटा रही है.

करंट की चपेट में आने से 2 मोरों की हो गई थी मौत
बीते 6 अगस्त को झुंझुनू जिले के डुमरा गांव में करंट की चपेट में आने के कारण 2 राष्ट्रीय पक्षियों की मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक दोनों मोर गांव के चौक में स्थित ट्रांसफार्मर पर बैठे हुए थे. थोड़ी देर बाद ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग होने से दोनों मोर झुलस गए. मोरों को झुलसता देख ग्रामीणों ने उन्हें बचाने की कोशिश की बचाने में नाकाम रहे. बाद में ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सूचित कर दोनों मोरों के शव ट्रांसफार्मर से उतारकर वन विभाग को सौंप दिए थे.

Tags: Crime News, Electricity Department, Jhunjhunu news, Rajasthan news

Source link

traffictail
Author: traffictail

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बरेली। पोल पर काम करते संविदा कर्मचारी को लगा करंट, लाइनमैन शेर सिंह की मौके पर ही मौत, घंटो पोल पर लटका रहा शव, परिजनों ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास की घटना, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,

सहारा ग्रुप के सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा श्री का मुंबई मे मंगलवार देर रात निधन, लंबे समय से बीमार चल रहे थे सहारा श्री, उनका इलाज मुंबई के एक निजी अस्पताल मे चल रहा था। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर लखनऊ के सहारा शहर लाया जायेगा,जहा उन्हे अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग