हाइलाइट्स
इजरायल और आतंकवादी संगठन हमास के बीच युद्ध जारी है.
भारत में इस मुद्दे पर कांग्रेस और BJP आमने-सामने आ गई है.
आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे थे.
नई दिल्ली: कांग्रेस कार्य समिति (CWC) द्वारा फिलिस्तीनी लोगों के भूमि, स्वशासन और सम्मान के साथ जीने के अधिकारों का समर्थन करने की बात कहे जाने के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मुख्य विपक्षी दल पर आतंकवादी संगठनों का समर्थन करने का सोमवार को आरोप लगाया.
केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए सवाल किया कि कांग्रेस ‘हिंसा के साथ जब खुले तौर पर खड़ी है’ तो वह देश और इसके नागरिकों की रक्षा कैसे करेगी. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस आतंकवादी संगठनों और आतंकवाद का समर्थन कर रही है, जबकि निर्दोष आम नागरिक गोलीबारी में अपनी जान गंवा रहे हैं.’
पढ़ें- ‘हमने दी थी चेतावनी…’ मिस्र का दावा, बोला- इजरायल को किया था इशारा, कुछ बड़ा होने वाला है
कांग्रेस ने इजरायल और हमास के बीच संघर्ष में आम नागरिकों के मारे जाने पर दुख जताते हुए सोमवार को कहा कि वर्तमान संघर्ष को जन्म देने वाले अपरिहार्य मुद्दों सहित सभी लंबित मुद्दों पर बातचीत शुरू करने की जरूरत है.
भारत के मुख्य विपक्षी दल की कार्य समिति ने बैठक में पारित प्रस्ताव में तत्काल संघर्षविराम का आह्वान किया और कहा कि वह फलस्तीनी लोगों के जमीन, स्वशासन और आत्म-सम्मान के साथ जीने के अधिकारों के लिए अपने दीर्घकालिक समर्थन को दोहराती है.
.
Tags: BJP, Congress, Hamas attack on Israel, Israel
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 23:37 IST