नई दिल्ली. पान मसाला एड के लिए एक बार फिर से एक साथ शाहरुख खान-अक्षय कुमार और अजय देवगन को एक साथ देखा गया. तीनों ने ‘विमल पान मसाला’ के एक नए एड के लिए फिर से हाथ मिलाया है. सोशल मीडिया पर इन सितारों को एक साथ देख फैंस जहां खुश हैं. वहीं नेटिजन्स उनके एड को लेकर आपत्ति जताते हुए उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि नेटिजन्स अक्षय कुमार पर कुछ ज्यादा ही नाराज हो रहे हैं. वहीं नेटिजन्स कहा कहना है कि अक्षय अपनी बात पर कभी टिकते नहीं हैं, उन्हें जब भी मौका मिलता है अपना फैसला बदल देते हैं.
बता दें कि इस नए एड को शाहरुख खान के इंस्टाग्राम फैंस पेज पर शेयर किया गया है. इस एड वीडियो में तीनों अपने-अपने अपीरियंस में काफी जम रहे हैं. वीडियो में उनका रॉयल अंदाज गजब का लग रहा है. हालांकि फिरभी नेटिजन्स उन्हें देख गुस्से में हैं. वायरल हो वीडियो में अक्षय को लेकर फैंस की नाराजगी देखी जा रही है.
एड वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक शख्स ने कहा, ‘अक्षय को लोगों की बात सुननी पड़ेगी. उन्होंने कहा था कि वह पान मसाला के विज्ञापन नहीं करेंगे. उन्होंने कहा था कि अब वह पान मसाला का विज्ञापन नहीं करेंगे क्योंकि जब उन्होंने पहली बार ‘विमल’ किया था तो उनके फैंस खुश नहीं थे. फिर उन्होंने दोबारा ऐसा क्यों किया?. दूसरे यूजर ने भी वायरल पोस्ट पर कमेंट करते हुए अक्षय से कुछ ऐसा ही मिलता-जुलता सवाल किया है. यूजर ने लिखा, ‘अक्षय कुमार तो कभी नहीं करने वाले थे विमल का एड, फिर अब क्या हुआ? ये कैसा फैसला है?.’ एक तीसरे यूजर ने लिखा, ‘बेहद हर्ट करने वाला और परेशान भी. ये साबित होगा है कि अक्षय अपनी बात पर कायम नहीं रहते. उनके वादों पर यकीन करना मुश्किल है.’
Vimal brothers are back pic.twitter.com/DyljYbXcUG
— Syed Irfan Ahmad (@Iam_SyedIrfan) October 8, 2023
जानिए अक्षय से क्यों नाराज हैं नेटिजंस
याद दिला दें कि इस साल की शुरुआत में, अक्षय को विमल की दुनिया में शामिल होने के बाद आलोचना का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल होने के बाद अप्रैल में अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट के जरिए अपने फैंस से माफी मांगी थी. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ‘मुझे खेद है. मैं आपसे, अपने सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं. पिछले कुछ दिनों में आपकी प्रतिक्रिया ने मुझ पर गहरा प्रभाव डाला है. हालांकि, मैं पान मसाला का समर्थन नहीं करता हूं और न ही करूंगा, लेकिन मैं विमल इलायची के साथ मेरे जुड़ाव के मद्देनजर आपकी भावनाओं के प्रकट होने का सम्मान करता हूं,’
याद दिला दें कि अक्षय अपने पोस्ट में ये भी कहा था वह इस एड से अपने सारे समझौते तोड़ चुके हैं. उन्होंने लिखा था, ‘मैं पूरी विनम्रता के साथ पीछे हट गया हूं. मैंने एड से मिले पैसों को एक अच्छे उद्देश्य के लिए योगदान देने का फैसला किया है. ब्रांड अनुबंध की कानूनी अवधि तक विज्ञापन प्रसारित करना जारी रख सकता है जो मेरे लिए बाध्यकारी है, लेकिन मैं बेहद सावधान रहने का वादा करता हूं अपने भविष्य के विकल्प चुनने में. बदले में मैं हमेशा आपका प्यार और शुभकामनाएं मांगता रहूंगा.’
उन दिनों अक्षय के इस पोस्ट को लेकर उनके चाहने वाले काफी खुश हुए थे. हालांकि अब उन्हें पान मसाले के एड में दोबारा देख दुखी हो गए हैं.
.
Tags: Ajay Devgn, Akshay kumar, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 11:41 IST