06
रवि किशन के अनुसार, ‘मैं ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ करना चाहता था क्योंकि वह मेरे जोनर की थी. सारे किरदार मेरे जाने पहचाने थे. साथ ही जो स्टोरी लाइन थी वह मैंने निजी जिंदगी में करीब से महसूस की है. ऐसे मैं बखूबी किरदार को निभा सकता था लेकिन किसी बेवकूफ ने भड़का दिया और अनुराग भी मान लिए. खैर, अब जो हो गया तो हो गया.’ बता दें Gangs Of Wasseypur के जरिए मनोज वाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ऋचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी, विनीत कुमार सिंह, पीयुष मिश्रा, तिग्मांशु धुलिया, राजकुमार राव आदि ने खूब फेम हासिल की थी.