हाइलाइट्स
खावदा हत्याकांड का खुलासा
चचेरे भाई ने की थी अधेड़ की हत्या
सपोटरा तहसील के खावदा थाना क्षेत्र का है मामला
करौली. करौली जिले की सपोटरा तहसील के खावदा गांव में 3 दिन पहले हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. 7 अक्टूबर की रात गांव में चारपाई पर सो रहे अधेड़ व्यक्ति की हत्या उसके ही चचेरे भाई के द्वारा की गई थी. आरोपी ने मुर्गा पार्टी में उलाहना देने और पुरानी रंजिश के चलते धारदार हथियार से अधेड़ व्यक्ति का गला काटकर उसे मौत की नींद सुला दिया था. एसपी ममता मीणा ने मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया था.
थानाधिकारी यशपाल सिंह ने बताया की 6 और 7 अक्टूबर की रात को खावदा गांव में राधेश्याम पाल की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद मृतक के पुत्र गोविन्द पाल ने थाने में एफआइआर दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर एक विशेष टीम का गठन किया जिसके बाद आरोपी की पहचान और तलाश शुरू की गई. जांच में बिजेन्द्र पुत्र हिम्मत पाल निवासी खावदा की संलिप्तता पाए जाने पर संदिग्ध व्यक्ति की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.
गांव के ही फार्महाउस में छिपा था आरोपी
सपोटरा डीएसपी मुरालीलाल मीणा के मुताबिक थानाधिकारी और उनकी टीम आरोपी की तलाश में खावदा गांव पहुंची थी. वहां पूछताछ में पता चला कि बिजेन्द्र पाल 7 अक्टूबर को घर से बाहर चला गया है. पुलिस ने संदिग्ध की तलाश धूलवास, बूकना, गज्जूपुरा, झाड़ौदा, डूण्डीपुरा, पहाड़पुरा क्षेत्र में की. लेकिन इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी गांव में ही स्थित अपने फार्म हाउस में छिपा हुआ है. जानकारी मिलते ही पुलिस दल फार्म हाउस पर पहुंचा और गिरफ्तार कर लिया. हालांकि वह पुलिस को देखकर भागने लगा लेकिन इस दौरान कांस्टेबल योगेश और अमीर सिंह ने साहस का परिचय देते हुए आरोपी का पीछा कर उसे पकड़ लिया.
पुलिस पूछताछ में कुबूला जुर्म
थानाधिकारी यशपाल सिंह ने जब आरोपी का नाम पूछा तो उसने अपना नाम बिजेन्द्र पाल पुत्र हिम्मतपाल (55) निवासी खावदा थाना बताया. पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि घटना की रात उसने मृतक और उसके परिवारजनों के साथ मुर्गा और शराब पार्टी की थी. इसी दौरान किसी बात को लेकर राधेश्याम पाल ने उसे उलाहना दिया था. इसके बाद सभी के सो जाने पर उसने चारपाई पर सोते हुए राधेश्याम की धारदार हथियार से गर्दन काट दी. पुलिस ने मृतक की हत्या के समय प्रयोग में लाए गए हथियार (गंड़ासा) को आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर लिया है.
.
Tags: Crime News, Karauli news, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 17:52 IST