बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में रविवार शाम को झमाझम बरसात होने से पूरे शहर में जलभराव जैसी स्थिति बन गई. सोमवार सुबह तक लगातार हो रही बरसात से लोगों को यातायात में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. बारिश का असर अबतक इतना है कि मंगलवार सुबह देर तक गाड़ियों को धीमी गति से चलना पड़ रहा है. वहीं ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है.
पनाथुर रेलवे अंडर ब्रिज पर जलभराव होने से ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से कहा कि कोई इस रास्ते का उपयोग न करें. कहीं आने-जाने के लिए इसके वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें. हेब्बल के पास मान्यता टेक पार्क क्षेत्र में सोमवार सुबह भारी जलभराव हो गया, जिससे कर्मचारियों आने-जाने में दिक्कतें हुईं. केआर पुरम इलाके में रविवार शाम से रात तक भारी बारिश हुई.
Waterlogging at Panathur Railway under bridge. There is slow moving traffic. Commuters are advised to use alternate routes.
— ಬೆಂಗಳೂರು ಸಂಚಾರ ಪೊಲೀಸ್ BengaluruTrafficPolice (@blrcitytraffic) October 10, 2023
“Traffic advisory ” Due to water logging croma service road is completely closed, commuters please avoid this route and use panatturu railway bridge as an alternative TQ. @CPBlr @Jointcptraffic @DCPTrEastBCP @acpwfieldtrf @blrcitytraffic @BlrCityPolice @wftrps
— HAL AIRPORT TRAFFIC BTP (@halairporttrfps) October 9, 2023
‘Traffic Advisory’ Slow moving traffic due to road condition after rain Siddhapura – Thubharahalli -Towards Kundanahalli.Kindly Co-operate, we are there to assist you in your commute.@CPBlr @Jointcptraffic @DCPTrEastBCP @acpwfieldtrf @blrcitytraffic @halairporttrfps @BBMPCares pic.twitter.com/8BtdD5WZHb
— WHITEFIELD TRAFFIC PS BTP (@wftrps) October 10, 2023
IMD ने अगले तीन दिनों के लिए साउथ कर्नाटक के कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. IMD ने कोडागु, मांड्या और चामराजनगर में तीन दिनों तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है और संबंधित जिला प्रशासन को एहतियाती कदम उठाने के लिए सतर्क किया है. बेंगलुरु में रविवार रात को लगातार बारिश होती रही, जिससे बन्नेरघट्टा रोड और कनकपुरा रोड पर ट्रैफिक जाम हो गया. इसके अलावा, तूफानी हवाओं ने शहर में कुछ पेड़ उखाड़ दिए. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, बेंगलुरु शहर में शाम 5 बजे से 8 बजे के बीच औसतन 2 सेमी से 3 सेमी बारिश दर्ज की गई.
.
Tags: Bengaluru City, Rain alert
FIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 17:56 IST