मुंबई. बॉलीवुड को दंगल जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले डायरेक्टर नितेश तिवारी अब जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने वाले हैं. नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ महाकाव्य पर बन रही है. इस फिल्म में रणबीर कपूर को लीड रोल में कास्ट किया गया है. इस फिल्म में कास्ट होने के बाद रणबीर कपूर ने मांस-मदिरा का त्याग कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर इस फिल्म में राम का किरदार निभाएंगे.
इसी के चलते रणबीर कपूर ने नॉनवेज खाना छोड़ने का फैसला लिया है. हालांकि नॉनवेज से रणबीर का और उनके परिवार का गहरा नाता रहा है. एक बार रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर ने तो खुलकर तक कह दिया था कि हां मैं खाता हूं बीफ. इस बयान को लेकर ऋषि कपूर को काफी ट्रोल भी किया गया था. अब रणबीर ने अपने फैसले से सभी को चौंका दिया है. रणबीर कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ में कास्ट होने के बाद से नॉनवेज ना खाने का फैसला लिया है.
अगले साल रिलीज होगी ये फिल्म
डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ भी रामायण पर बनी थी. इस फिल्म को लेकर भी लोग काफी उत्साहित नजर आए थे. हालांकि फिल्म रिलीज होते ही विवादों में घिर गई थी. फिल्म को लेकर लोगों का गुस्सा भी सोशल मीडिया पर फूट पड़ा था. आदिपुरुष की हल्की स्टोरी और नापसंद डायलॉग्स की सोशल मीडिया पर खूब परेड भी हुई थी. ऐसे में अब नितेश तिवारी ने भी अपनी फिल्म रामायण पर बनाने का फैसला लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में रणबीर कपूर के साथ साईं पल्लवी के नाम की भी चर्चा तेज है. यहां तक बताया गया था कि केजीएफ स्टारर यश को भी रावण का किरदार ऑफर किया गया था. लेकिन उन्होंने इस किरदार से मना कर दिया है. हालांकि अभी तक इस फिल्म की कास्टिंग को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. अगले साल ही इस फिल्म की शूटिंग हो जाएगी. फिल्म पर जोरों-शोरों से काम चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये एक फ्रेंचाइजी फिल्म होने वाली है. जिसके पहले पार्ट में राम और सीता की मुलाकात का प्रसंग दिखाया जाएगा.
.
FIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 22:39 IST