नई दिल्ली. अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप 2023 के नौवें मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी शतक लगाया. इसके साथ ही विश्व कप के इतिहास में हिटमैन ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. सचिन ने अपने करियर के दौरान विश्व कप में कुल 6 शतक लगाए थे. रोहित के नाम इस मैच से पहले विश्व कप में छह ही शतक थे. आज सातवां शतक ठोककर वो इस मामले में पहले स्थान पर आ गए हैं. रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इस दौरान अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के भी लगाए.
रोहित ने मैच में छक्कों का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर भी बन गए हैं. 554वां छक्का लगाते ही उन्होंने इस मामले में अबतक सर्वश्रेष्ठ रहे वेस्टइंडीज के पावर हिटर क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है. गेल ने अपने करियर के दौरान 553 छक्के लगाए थे. रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ चौकों-छक्कों की बारिश कर दी. महज 30 गेंदों पर ही उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. वो इतने से संतुष्ट नहीं हुए. आगे भी उनकी आतिशी पारी मैच में जारी रही और अपना शतक पूरा किया.
यह भी पढ़ें:- ‘ये ब्लड क्लॉट था…’ हार्दिक पंड्या ने उंगली की चोट पर दिया अपडेट, कितनी सीरियस है उपकप्तान की इंजरी? जानें
अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. अबतक हुए विश्व कप के मैचों में यह देखा गया है कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर खूब रन बन रहे हैं. इस बार भी कुछ वैसा ही हुआ. अफगानिस्तान के बैटर्स ने इस मैदान पर खूब चौके-छक्के लगाए. एक वक्त पर ऐसा भी लग रहा था कि अफगान टीम भारत को जीत के लिए 300 रन पार का लक्ष्य देखी. हालांकि ऐसा हुआ नहीं. बॉलर्स ने वापसी की और भारत के इस पड़ोसी देश को 272/8 पर सीमित कर दिया. जसप्रीत बुमराह को चार विकेट मिले. उपकप्तान हार्दिक पंड्या ने भी आठ विकेट अपने नाम किए.
.
Tags: IND vs AFG, Rohit sharma, Sachin tendulkar, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 19:46 IST