October 3, 2024 2:47 pm

देश हित मे......

राजस्थान: बाड़मेर पुलिस का बड़ा एक्शन, 6 करोड़ 60 लाख का डोडा पोस्त बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

हाइलाइट्स

बाड़मेर DST ने की बड़ी कार्रवाई
जब्त डोडा पोस्त की कीमत है 6 करोड़ 80 लाख रुपये
झारखंड से ट्रक में भरकर लाया जा रहा था मादक पदार्थ

बाड़मेर. बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम ने आदर्श आचार संहिता के बाद एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. DST टीम ने बालोतरा जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डोली गांव के पास जोधपुर रोड़ पर तस्करी के लिए लाया जा रहा 44 क्विंटल डोडा पोस्त से भरा ट्रक जब्त किया है. इसके साथ ही 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. जब्त किए गए डोडा पोस्त की कीमत 6 करोड़ 60 लाख के आसपास बताई जा रही है. डीएसटी टीम को मिली इस कामयाबी पर जोधपुर रेंज के IGP जय नारायण शेर ने टीम को सम्मानित करने की घोषणा की है.

जानकारी के मुताबिक बाड़मेर पुलिस अधीक्षक को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाड़मेर, बालोतरा और जैसलमेर पुलिस द्वारा 12 हजार का घोषित इनामी बदमाश देवाराम झारखंड से अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त से भरा ट्रक लेकर बाड़मेर में दाखिल होने वाला है. इस पर पुलिस अधीक्षक ने तुरंत एक्शन लेते हुए DST टीम प्रभारी सवाई सिंह और हेड कांस्टेबल को कार्रवाई का टास्क दिया. उसके बाद स्थानीय कल्याणपुर थाना पुलिस के सहयोग से डोली के पास ट्रक रुकवाकर उसके अंदर भरे 44 क्विटंल मादक पदार्थ सहित 2 तस्करों को दस्तयाब किया गया. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

आचार संहिता के बाद लगातार एक्टिव है पुलिस
IGP जय नारायण शेर ने बताया की आदर्श आचार संहिता लगने के बाद पुलिस लगातार सक्रिय है और चुनावों को प्रभावित करने वाले अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. मामले में गिरफ्तार आरोपी देवाराम शिव थाना क्षेत्र के पोशाल का रहने वाला है और काफी दिनों से चोरी के मामलों में लिप्त है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया गया था. उसने सूचना संकलित कर जोधपुर रेंज की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने में सफलता हासिल की.

आरोपी पर 3 जिलों में 12 हजार का इनाम घोषित
बाड़मेर डीएसटी द्वारा गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी देवाराम पर बाड़मेर, बालोतरा और जैसलमेर पुलिस ने अलग- अलग इनाम घोषित कर रखा है. आरोपी पर बाड़मेर और बालेतरा में 5-5 हजार और जैसलमेर में 2 हजार का इनाम घोषित है. आरोपी ट्रक के अंदर 199 सफेद और काले कट्टों में 44 क्विंटल डोडा पोस्त भरकर लाया था जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. इसके अलावा गिरफ्तार किए गए दूसरे आरोपी से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.

Tags: 5 State Assembly Elections in 2023, Barmer news, Barmer police, Code of conduct, Crime News, Rajasthan news

Source link

traffictail
Author: traffictail

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बरेली। पोल पर काम करते संविदा कर्मचारी को लगा करंट, लाइनमैन शेर सिंह की मौके पर ही मौत, घंटो पोल पर लटका रहा शव, परिजनों ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास की घटना, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,

सहारा ग्रुप के सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा श्री का मुंबई मे मंगलवार देर रात निधन, लंबे समय से बीमार चल रहे थे सहारा श्री, उनका इलाज मुंबई के एक निजी अस्पताल मे चल रहा था। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर लखनऊ के सहारा शहर लाया जायेगा,जहा उन्हे अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग