मुंबई. सलमान खान के सितारे बीते 6 साल से गर्दिश में चल रहे हैं. साल 2017 में आई फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ (Tiger Zinda Hai) ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ाया था. 210 करोड़ के बड़े बजट से बनी इस फिल्म ने 565 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला दिया था. इसके बाद 2018 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘रेस-3’ (Race-3) ने बॉक्स ऑफिस पर एवरेज प्रदर्शन किया था. इसके बाद से ही लगातार सलमान खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर रही हैं. लेकिन अब सलमान खान के किस्मत के सितारे पलटने वाले हैं.