01
राज कपूर को शोमैन के नाम से पुकारा जाता है. वे हमेशा कहा करते थे कि शो मस्ट गो आॅन… राज कपूर 18 दिसम्बर 1970 को फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ लेकर आए थे. यह रोमांटिक ड्रामा राज कपूर के साथ सिमी ग्रेवाल, ऋषि कपूर, धर्मेंद्र, मनोज कुमार, राजेन्द्र कुमार जैसे कई सितारों से सजी थी. फिल्म को आज कल्ट क्लासिक माना जाता है लेकिन फिल्म उस वक्त फ्लॉप साबित हुई थी.