अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2023) से पहले साल का अंतिम सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर को लगने जा रहा है. यह सूर्य ग्रहण आशिंक सूर्यग्रहण होगा और भारत में यह नहीं देखा जा सकेगा. इसी कारण इसके सूतक काल का प्रभाव भी नहीं पड़ेगा.
हालांकि सूर्य ग्रहण का असर सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा. आइए जानें काशी के ज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज से सूर्य ग्रहण के बाद किस राशि के जातकों को फायदा होगा और किसे नुकसान उठाना पड़ेगा?
ऐसा रहेगा राशियों पर असर
मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्रहण बेहद शुभ है. नई नौकरी के योग के साथ धन लाभ का योग भी बना हुआ है.
वृष राशि: वृष राशि के लोग के लिए मुश्किल भरा समय होगा. मानसिक चिंता बढ़ेगी. पैसों के लेन देन में सावधानी बरतने की जरूरत है.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के लोगों को परिवार से सहयोग मिलेगा. धन प्राप्ति के योग बने हुए हैं. इसके साथ ही सम्पति से आय भी होगी.
कर्क राशि: परिवार में लड़ाई झगड़ा हो सकता है.रिश्तेदारों से मतभेद की स्तिथि बन सकती है.
सिंह राशि: यह ग्रहण सिंह राशि के लोगों के अंदर नई ऊर्जा प्रदान करेगा. संतान सुख के योग हैं. इसके अलावा धन लाभ भी होगा.
कन्या राशि: कन्या राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र में सतर्क रहने की जरूरत है. इसके अलावा पैसे के लेन देन में भी सावधानी बरतनी चाहिए.
तुला राशि: तुला राशि के लोगों के लिए यह समय सामान्य रहेगा. वहीं, परिवार में खुशहाली आएगी.
वृश्चिक राशि: इस राशि के लोगों के लिए यह ग्रहण शुभ संदेश लेकर आएगा. सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई किए लोगों को सफलता मिल सकती है.
धनु राशि: धनु राशि के लोगों के लिए ग्रहण अच्छा साबित होगा. धन लाभ के योग हैं और परिवार का सहयोग मिलेगा.
मकर राशि: मकर राशि के लोगों को थोड़ा सचेत रहने की जरूरत है. मित्र,रिश्तेदार या परिचितों से मनमुटाव हो सकता है. हालांकि धन लाभ के योग भी बने हुए हैं.
शनिदेव होने जा रहे मार्गी, इन 4 राशियों पर होगी धन वर्षा! बैद्यनाथ धाम के ज्योतिषी से जानें सब
कुम्भ राशि: कुम्भ राशि के लोगों के लिए ग्रहण थोड़ा कष्टदायक होगा. मानसिक परेशानियां बढ़ेंगी और धन हानि के योग भी बने हुए हैं.
मीन राशि: मीन राशि के लोगों को घर परिवार में माता पिता से सहयोग मिलेगा. विदेश से कोई शुभ संदेश भी मिल सकता है. (नोट-यह खबर धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिषशास्त्र पर आधारित है. News 18 इसके सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Astrology, Solar eclipse, Surya Grahan, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : October 12, 2023, 09:52 IST