अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में जीत का धमाकेदार आगाज किया ही.आस्ट्रेलिया के बाद अफगानिस्तान को भी भारत ने वर्ल्ड कप के मैदान में चित कर दिया.वर्ल्ड कप में भारत का तीसरा मैच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस मैच में भारत पाकिस्तान के बीच मुकाबला है. वर्ल्ड कप के इस रोमांचक मैच का सबको बेसब्री से इंतजार है और हर कोई भारत के जीत की प्रार्थना भी कर रहा है. इन सब के बीच काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बड़ी भविष्यवाणी की है.
संजय उपाध्याय ने इस मैच से पहले ही भारत के जीत का दावा किया है.संजय उपाध्याय ने ग्रहों की चाल और ज्योतिषशास्त्र के कैलकुलेशन के आधार पर इसकी भविष्यवाणी की है.बताते चले कि वर्ल्ड कप में भारत ने 7 बार पाकिस्तान को धूल चटाया है.इसमें हर बार गुरु,शनि और राहु की तिकड़ी ने भारत को बड़ी जीत दिलाई है.
गुरु की चाल अहम
पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि इसके पहले 7 बार जब भी भारत ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में हराया है उस समय गुरु की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.इस बार भी 14 अक्टूबर को जब मैच हो रहा है तब भी गुरु अपने मित्र राशि मंगल में है. इसके अलावा राहु भी मंगल की राशि मे बैठा हुआ है.
टक्कर कड़ी पर मंगल करेगा पाकिस्तान का अमंगल
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार,मंगल खेल के मैदान का प्रबल प्रतिनिधित्व करता है.इस बार गोचर में मंगल की स्तिथि शुक्र की राशि तुला में प्रवेश कर चुकी है और मंगल अपने स्वयं के नक्षत्र चित्रा में है.ऐसे में इस मैच में टक्कर तो कड़ी होगी लेकिन जीत की प्रबल सम्भावना भारत की ओर इशारा करती है.
शनि दिलाएगा है हैक्ट्रिक जीत
वहीं बात शनि की करें तो शनि भी मंगल के नक्षत्र धनिष्ठा में विराज मान है.ऐसे में इन सभी ग्रहों की तिकड़ी भारत को लगातार वर्ल्ड कप में जीत का हैक्ट्रिक दिला सकती है.बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के हारने के बाद पाकिस्तान इस मैच को लेकर पहले से ही टेंशन में है.
(नोट:यह खबर धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिषी गणना पर आधारित है.News 18 इसके सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Cricket world cup, Icc world cup, Local18
FIRST PUBLISHED : October 12, 2023, 14:21 IST