October 3, 2024 12:51 pm

देश हित मे......

WC 2023: ‘भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करेंगे बाबर’, ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज ने जताया विश्‍वास

हाइलाइट्स

वर्ल्‍डकप के दोनों मैच में जल्‍दी आउट हुए थे बाबर
वाटसन बोले, आउट ऑफ टच नहीं हैं बाबर
बस उनके बल्‍ले से रन नहीं बन पा रहे हैं

नई दिल्‍ली. वर्ल्‍डकप 2023 का ‘महामुकाबला’ शनिवार को होगा जब चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्‍तान की टीमें (India Vs Pakistan) आमने-सामने होंगी. अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम इस महत्‍वपूर्ण मैच की मेजबानी करेगा. मैच के लिए दोनों टीमें अहमदाबाद  पहुंच चुकी है. वर्ल्‍डकप (वनडे) में भारतीय टीम के खिलाफ पाकिस्‍तान का रिकॉर्ड अब तक खराब रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक हुए सातों मैच भारतीय टीम के नाम रहे हैं  हालांकि इसके बावजूद बाबर आजम (Babar Azam) ब्रिगेड को कमजोर आंकने की भूल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम नहीं करेगी. इसके पीछे दो कारण हैं.

पहला यह है कि पाकिस्‍तान की टीम कभी भी अपने प्रदर्शन के स्‍तर को ऊंचाई देने के लिए मशहूर है. दूसरी बात यह कि टूर्नामेंट में अब तक इस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों मैच जीते हैं. श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में तो पाकिस्‍तान ने वर्ल्‍डकप का अब तक का सबसे बड़ा स्‍कोर सफलतापूर्वक चेज किया. मैच में श्रीलंका ने 9 विकेट खोकर 344 रन का विशाल स्‍कोर बनाया था लेकिन अब्‍दुल्‍ला शफीक और मोहम्‍मद रिजवान के शतक की बदौलत पाकिस्‍तान ने इस स्‍कोर को 48.2 ओवर्स में महज 4 विकेट खोकर पार कर लिया.

‘दबाव में बाबर ब्रिगेड’, पाकिस्‍तान के दिग्‍गज क्रिकेटरों ने रोहित शर्मा की शतकीय पारी को सराहा, बताया-कैसे आउट करें

टीम की बैटिंग को लेकर उठते सवालों के बीच शफीक और रिजवान का फॉर्म पाकिस्‍तानी खेमे के लिए राहत पहुंचाने वाला है. हालांकि गेंदबाजों का औसत प्रदर्शन और कप्‍तान बाबर आजम का फॉर्म अभी भी पाकिस्‍तानी समर्थकों के लिए चिंता का कारण है. बाबर वर्ल्‍डकप 2023 के दोनों मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले मैच में वे महज 5 रन बना पाए थे जबकि श्रीलंका के खिलाफ 10. हालांकि ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज क्रिकेटर शेन वाटसन (Shane Watson) ने विश्‍वास जताया है कि भारत के खिलाफ ‘हाई वोल्‍टेज’ मुकाबले में पाकिस्‍तान के कप्‍तान अच्‍छी पारी खेलने में सफल रहेंगे.

श्रेयस अय्यर ने लगाया WC 2023 का सबसे लंबा छक्‍का, रोहित शर्मा को पछाड़ा

स्‍टार स्‍पोर्ट्स से बातचीत में वाटसन ने कहा, ‘देखिए, वह एक विश्व स्तरीय बैटर है.यह सही है कि उसका कुछ ‘ड्राई स्‍पैल’रहा है. पांच पारियों में उसका स्‍कोर 30 रन से कम रहा है. 2019 से ऐसा पहली बार हुआ है. चीजें उसके  लिए अच्‍छी नहीं जा रही हैं लेकिन उसने जो शुरुआती गेंदों का सामना किया, उसने उनके टच में होने का अहसास दिलाया.’ वाटसन का मानना है कि भारत के खिलाफ बाबर अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन देंगे. वे पूरी तरह आउट ऑफ टच नहीं हैं. उन्‍होंने कहा, ‘देखिए, वह एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज है. वह भारत के खिलाफ मैच के लिए पूरी तरह तैयार होंगे.कभी-कभी आप इतने आउट ऑफ टच नहीं होते, बस आपके बल्‍ले से रन नहीं बनते.’

‘बहुत खुश नहीं हूं…’ बुमराह ने बेस्ट प्रदर्शन किया, फिर क्यों खुशी नहीं हुई?

हालांकि यह भी अपने आप में सच्‍चाई है कि बाबर का भारत के खिलाफ वनडे में प्रदर्शन अब तक खास नहीं रहा है. 110 वनडे में 57.09 के औसत से 5424 रन (19 शतक) बनाने वाले बाबर ने भारत के खिलाफ अब तक केवल सात मैच खेले हैं और इनमें 28 के साधारण औसत से 168 रन बनाने में सफल रहे हैं.

WC 2023: भारत के खिलाफ अफगान टीम को क्‍या एक चूक पड़ी भारी? कोच जोनाथन ट्रॉट ने दिया जवाब

बाबर का वनडे में भारत के खिलाफ सर्वोच्‍च स्‍कोर 48 रन रहा है जो उन्‍होंने वर्ल्‍डकप 2019 में बनाया था. मेनचेस्‍टर में हुए इस मैच में बाबर अच्‍छी बैटिंग कर रहे थे लेकिन ‘चाइनामैन’ कुलदीप यादव की ‘बॉल ऑफ द टूर्नामेंट’ पर बोल्‍ड हो गए थे. भारत ने यह मैच 89 रन (D/L method) से जीता था. माना जा रहा है कि शानदार दौर से गुजर रहे कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह अहमदाबाद के मैच में भी बाबर के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं.

Tags: Babar Azam, Cricket news, India Vs Pakistan, Shane Watson, World cup 2023

Source link

traffictail
Author: traffictail

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बरेली। पोल पर काम करते संविदा कर्मचारी को लगा करंट, लाइनमैन शेर सिंह की मौके पर ही मौत, घंटो पोल पर लटका रहा शव, परिजनों ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास की घटना, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,

सहारा ग्रुप के सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा श्री का मुंबई मे मंगलवार देर रात निधन, लंबे समय से बीमार चल रहे थे सहारा श्री, उनका इलाज मुंबई के एक निजी अस्पताल मे चल रहा था। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर लखनऊ के सहारा शहर लाया जायेगा,जहा उन्हे अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग