नई दिल्ली. दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान ने अमिताभ बच्चन को उनके 81वें जन्मदिन के एक दिन बाद उन्हें बधाई दी. सोशल मीडिया पर बिग बी को बर्थडे विश करते हुए उन्होंने उनके साथ बिताए गए खास पलों को भी याद किया. उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि कैसे वह अमिताभ बच्चन की वजह से ‘अपमानित’ महसूस की और रो पड़ीं. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि घटना के बाद अमिताभ बच्चन ने उनसे माफी मांगी थी. बता दें कि जीनत अमान और अमिताभ बच्चन ने एक साथ लावारिस (1981), दोस्ताना (1980), महान (1983), डॉन (1978) और पुकार (1983) जैसी फिल्में की. ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.
अमिताभ को जन्मदिन विश करते हुए उन्होंने लिखा, ‘अमिताभ का 81वां जन्मदिन बुधवार को था, लेकिन मैं बधाई देने से चूक गईं. इसके बाद उन्होंने उन दिनों याद किया जब उन्हें अमिताभ की फिल्म के सेट पर वह उन्हें आने में देरी हो जाती थी. हालांकि उन्होंने उस फिल्म के बारें में नहीं बताया और ना ही उस फिल्म के साल के बारे में ही कोई हिंट दीं.
पुराने दिनों को किया याद
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “उस दिन हमारी सुबह की शिफ्ट थी और मैंने फिल्म के निर्माता के साथ सेट पर जाने के लिए यात्रा की. हमेशा की तरह, मेरे हाथ में मेरी स्क्रिप्ट थी और जब हम स्टूडियो पहुंचे तो मैंने अपनी लाइनों की प्रैक्टिस करना शुरू किया. मैं आते ही सबसे पहले मेकअप रूम में गई और क्रू को सूचित किया कि जब मिस्टर बच्चन शॉट के लिए तैयार हों जाए तो मुझे एक मैसेज दे दें. हमारा ‘रोल टाइम’ आया और चला गया, लेकिन मिस्टर बच्चन का कोई पता नहीं चला. 30 मिनट बीत गए. फिर 45. पूरा एक घंटा बीत गया और दरवाज़े पर दस्तक हुई. मुझे बताया गया कि मिस्टर बच्चन आ चुके हैं और वह अपनी कार से सीधे सेट तक जाएंगे.
किस बात पर रो पड़ी ज़ीनत
जीनत ने याद किया कि वह ‘तुरंत उछलीं और नीचे जाने लगीं’, लेकिन जैसे ही उन्होंने सेट पर कदम रखा. ठीक वैसे ही कमरे के पार से निर्देशक ने ‘गालियों की बौछार शुरू कर दी.’ उन्होंने लिखा, “वह पूरी तरह से इमोशनल हो गई थीं क्योंकि उनकी वजह से ही फिल्म का प्रोडक्शन रोक दिया गया था. इसलिए फिल्म का निर्देशक मुझ पर चिल्ला रहा था . ये सब देख कर आर्टिस्ट और सभी क्रू मेंबर यह देख कर अवाक थे वे चुपचाप खड़े थे. मैं भी एक शब्द नहीं बोल सकी और मेरी आंखों में आक्रोश था लेकिन मेरे आंसू छलक पड़े. मैंने निर्देशक की ओर देखा और पीछे मुड़कर सीधे अपने मेकअप रूम में वापस चली गई और अपनी टीम को सामान पैक करने के लिए कहा.”
जीनत ने अमिताभ को माफ कर दिया है
जीनत ने आगे लिखा, ‘जैसे ही उन्होंने मेरे मेकअप किट की ज़िप बंद की, प्रिय निर्माता मेरे दरवाजे पर आ खड़े हो गए. उनके पीछे मिस्टर बच्चन भी थे. ‘सॉरी, मुझे पता है कि यह मेरी गलती है. वह आदमी बेवकूफ है और वह नशे में है. उसे जाने दो और चलो आगे बढ़ते हैं उन्होंने कहा, ‘काम करो. बेशक मैंने मिस्टर बच्चन की माफी स्वीकार कर ली, लेकिन मैं अब भी अपने साथ हुए अनुचित व्यवहार से परेशान थी. मैं उस अपमान के बाद शूटिंग करने के मूड में नहीं थी. आखिरकार जब मैं कूल हुई तो सेट पर वापस आई. निर्देशक ने खुद को मेरे पैरों में गिरकर मुझसे माफ़ी मांगी. यह सब काफी नाटकीय था. मैंने किसी तरह वह फिल्म तो पूरी कर ली, लेकिन मैंने उस निर्देशक के साथ फिर कभी काम नहीं किया.’
.
Tags: Amitabh bachchan, Entertainemnt, Entertainment news., Zeenat aman
FIRST PUBLISHED : October 12, 2023, 15:56 IST