September 14, 2024 5:12 am

देश हित मे......

मोरक्को में लड़कियों पर टूटा दुखों का पहाड़, भूकंप से तबाह घर, अब जबरन शादी और हवस का बनाई जा रहीं शिकार

Morocco Earthquake: मोरक्को में आए भयंकर भूकंप के बाद महिला अधिकार कार्यकर्ता और संगठन हाई अलर्ट पर हैं. वजह है, महिलाओं और लड़कियों के लेकर चलने वाली ऑनलाइन पोस्ट. दरअसल, मोरक्को में स्थित एटलस पर्वत के पास 8 सितंबर को 6.8 तीव्रता के आए भूकंप के बाद से स्थिति काफी भयावह बन गई हैं, खासकर नाबालिग लड़कियों के लिए. एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा गया, ‘आप किसी ऐसे बेकार शख्स से शादी क्यों करेंगे जो खुले और तंग कपड़े पहनना चाहता है, उन लड़कियों (नाबालिग) से कीजिए जो आपसे कुछ नहीं मांगती हैं.’

01

News18

अफ्रीकी देश मोरक्को भयावह भूकंप की त्रासदी को झेल रहा है. 8 सितंबर को आई प्राकृतिक आपदा ने देश को हिला कर रख दिया है. लेकिन यह भूकंप महिलाओं और लड़कियों के लिए और भी ज्यादा तबाही लेकर आया है.

02

News18

शक्तिशाली भूकंप के बाद यहां, बेघर हुईं महिलाओं और लड़कियों के शोषण और शादी के लिए पुरुषों द्वारा ऑनलाइन पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन पोस्टों को देखते हुए महिला अधिकार कार्यकर्ता और संगठन हाई अलर्ट पर हैं.

03

News18

फेसबुक पर ‘सिटी गर्ल्स’ नाम के एक पेज पर लड़कियों के तरह तरह के पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं. एक पोस्ट में लिखा गया है, ‘आप उस शख्स से शादी क्यों करना चाहेंगे, जो आपसे टाइट कपड़े और अपना शरीर दिखने के लिए महंगे कपड़े और आपके बच्चे को पालने के लिए पैसे मांगता हो? उन लड़कियों से शादी करो जो आपसे किसी भी चीज की डिमांड नहीं करती हैं.

04

News18

एक अन्य इंस्टाग्राम स्टोरी में, भूकंप के बाद बचाव कार्य में लगा स्वयंसेवी ने अपने पास में खड़ी एक 10 साल की लड़की की फोटो शेयर कर लिखा, ‘इसने मेरे कान में फुसफुसा कर कहा जब मैं बड़ी हो जाऊंगी, आपसे शादी करूंगी.’

05

News18

Politics4Her की संस्थापक और सामाजिक कार्यकर्ता यासमिना बेन्स्लिमाने ने बताया, ‘यहां पुरुष जाकर इन लड़कियों (नाबालिग) से शादी करने की वकालत कर रहे हैं, उनमें से कुछ लोग अपने धर्म के आधार पर इसे उचित ठहरा रहे हैं. कह रहे हैं कि भले ही वे कम उम्र की हों, हम उनसे शादी कर उन्हें बचाएंगे’

06

News18

महिलाओं और लड़कियों के बारे में ऐसी आपत्तिजनक सामग्री ऑनलाइन के मामले में इस सप्ताह एराचिडिया शहर के एक 20 वर्षीय छात्र को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इस लड़के ने ऑनलाइन पोस्ट के जरिए लोगों को भूकंप प्रभावित क्षेत्रों की यात्रा करने की सलाह दी थी, ताकि वहां से लड़कियों को जाल में फंसाया जा सके.

07

News18

नाबालिग लड़कियों की जबरन शादी, तस्करी और यौन उत्पीड़न के अलावा मासिक धर्म को लेकर सेनेटरी पैड भी चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां की लड़कियों को इनके इस्तेमाल के बारे में भी नहीं मालूम है, ऐसा माना जा रहा है कि आपराधिक तत्व इनको मासिक धर्म रोकने का बहाना देकर उन्हें शादी करने के लिए बरगला रहे हैं.

अगली गैलरी

अगली गैलरी

Source link

traffictail
Author: traffictail

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बरेली। पोल पर काम करते संविदा कर्मचारी को लगा करंट, लाइनमैन शेर सिंह की मौके पर ही मौत, घंटो पोल पर लटका रहा शव, परिजनों ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास की घटना, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,

सहारा ग्रुप के सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा श्री का मुंबई मे मंगलवार देर रात निधन, लंबे समय से बीमार चल रहे थे सहारा श्री, उनका इलाज मुंबई के एक निजी अस्पताल मे चल रहा था। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर लखनऊ के सहारा शहर लाया जायेगा,जहा उन्हे अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग