September 14, 2024 5:16 am

देश हित मे......

World Cup: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, विकेट के बाद अंपायर से उलझा, लग सकता है भारी जुर्माना

हाइलाइट्स

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की हालत पतली.
स्मिथ और स्टोइनिस ने विकेट को लेकर दिखाई नाराजगी.

नई दिल्ली. क्रिकेट जगत में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा सालों से बरकरार है, फिर चाहे बात वर्ल्ड कप की हो या फिर द्विपक्षीय सीरीज की. लेकिन इस बार वर्ल्ड कप में कंगारू टीम नाजुक स्थिति में नजर आ रही है. पहले टीम को भारत के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा, उसके बाद साउथ अफ्रीका ने भी कंगारू टीम को बुरी तरह से रौंद दिया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है, जिसके चलते उन्हें बड़ा जुर्माना भरना पड़ सकता है.

साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 312 रन का विशाल लक्ष्य रख दिया. जवाबी कार्यवाही में कंगारू टीम के बल्लेबाज आते ही दबाव में नजर आए. ऑस्ट्रेलिया ने 100 के भीतर ही अपने 5 बल्लेबाजों को खो दिया था. इस बीच जब बारी आई मार्कस स्टोइनिस की तो वे भी सस्ते में चलते बने, लेकिन उन्हें अपने विकेट पर भरोसा नहीं हुआ. स्टोइनिस ने वाइड जाती गेंद को छेड़ा जिसके चलते उनके ग्लव्स अल्ट्रा एज के दौरान बॉल से टच होते नजर आए. विकेट के बाद स्टोइनिस ने अंपायर्स से भी नाखुश नजर आए. उन्होंने पवेलियन जाते-जाते अंपायर से देर तक बातचीत की. अंपायर के फैसले को लेकर स्टोइनिस की चर्चा उनके लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकती है. उन्हें मैच फीस से बड़ा जुर्माना भरना पड़ सकता है.

World Cup 2023, SA vs AUS, South Africa, Marcus Stoinis, Marcus stoinis wicket controversy, SA vs AUS match, Steve Smith, Steve Smith Wicket, Cricekt News Hindi, Cricket News, Australia Cricket Team, मार्कस स्टोइनिस, स्टीव स्मिथ

स्मिथ भी अपने विकेट से थे हैरान

स्टोइनिस ही नहीं बल्कि इससे पहले स्मिथ भी अपने विकेट से काफी हैरान नजर आए. स्मिथ रबाडा की तेज तर्रार गेंद पर मात खा गए और गेंद जाकर सीधे पैड्स पर लगी. अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया लेकिन कप्तान तेंबा बावुमा ने रिव्यू लिया और अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया. जिसके बाद स्क्रीन पर भी स्मिथ को भरोसा नहीं हुआ.

डिकॉक ने ठोका शानदार शतक

साउथ अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डिकॉक ने शानदार शतकीय पारी को अंजाम दिया. उन्होंने इस मैच में अपनी लगातार दूसरी सेंचुरी ठोकी. इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ मैच में शतक ठोका था. साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों का कहर इस कदर नजर आया कि ऑस्ट्रेलिया की टीम 200 रन से पहले ही सिमट गई. साउथ अफ्रीका ने इस मैच को 134 रन से जीता.

Tags: Australia Cricket Team, Marcus Stoinis, South Africa National Cricket Team, World cup 2023

Source link

traffictail
Author: traffictail

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बरेली। पोल पर काम करते संविदा कर्मचारी को लगा करंट, लाइनमैन शेर सिंह की मौके पर ही मौत, घंटो पोल पर लटका रहा शव, परिजनों ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास की घटना, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,

सहारा ग्रुप के सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा श्री का मुंबई मे मंगलवार देर रात निधन, लंबे समय से बीमार चल रहे थे सहारा श्री, उनका इलाज मुंबई के एक निजी अस्पताल मे चल रहा था। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर लखनऊ के सहारा शहर लाया जायेगा,जहा उन्हे अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग