September 14, 2024 3:48 am

देश हित मे......

PHOTOS: लीबिया में एक और तबाही की आहट! 2 और डैम ला सकते हैं महाविनाश, UN की महामारी की भी चेतावनी

अफ्रीकी देश लीबिया में 10 सितंबर को आई ‘महाविनाशकारी’ बाढ़ में 3,958 से अधिक लोगों की जान चली गई थी. भूमध्यसागर में आए चक्रवाती तूफ़ान ‘डेनियल’ की वजह से 2 बांध टूट गए थे, जिससे डर्ना शहर में भयंकर बाढ़ आ गई थी. सोमवार को संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों की समन्वय एजेंसी ने चेतवानी जारी की है कि लीबिया में दो अन्य बांध टूट सकते है. हालांकि, अपने विरोधाभासी बयान में यूएन की इस एजेंसी ने कहा कि ऐसा तत्काल नहीं होगा, लेकिन इनका सही से रखरखाव नहीं हुआ तो भविष्य में कुछ ऐसी ही तबाही आ सकती हैं. उधर, यूएन ने एक अन्य बयान में बताया कि बाढ़ से मची तबाही से जल-जनित बीमारियां भी लीबिया में ‘महामारी’ फैला सकती हैं.

01

AP

सोमवार को संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के मानवीय मामलों की समन्वय एजेंसी ने लीबिया में एक और ‘महाविनाशकारी’ बाढ़ से आपदा की चेतावनी दी है. हालांकि, उनकी चेतावनी काफी विरोधाभासी थी. (फोटो-AP)

02

AP

संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी लीबिया के दो अन्य बांध जाजा और कतरा के बारे में बात कर रही थी. लेकिन उन्होंने इन दोनों बांधों के बारे में अस्पष्ट बयान दिया है. पहले कहा, इन दोनों बांधों से खतरा है, लेकिन आगे उन्होंने बताया कि ये सुचारू रूप से चल रहे हैं. (फोटो-AP)

03

AP

जाजा बांध बाढ़ प्रभावित शहर डर्ना और बेंगाजी शहर के बीच स्थित है. वहींं, बेंगाजी शहर के पास ही स्थित कतरा बांध है. ओसीएचए के अधिकारियों ने बताया कि जाजा बांध का दबाव कम करने और सुचारू रूप से संचालन के लिए पंप लगाए जा रहे हैं. (फोटो-AP)

04

AP

मालूम हो कि 10 सितंबर को लीबिया में बांध टूटने की वजह से भयंकर बाढ़ आई थी. लेकिन डर्ना सबसे ज्यादा प्रभवित शहर था. यूएन ने इस तबाही में सबसे पहले 11,000 लोगों के मारे जाने की बात कही थी, लेकिन सोमवार को नए आंकड़ों के मुताबिक 3,958 लोगों की मरने की खबर है. (फोटो-AP)

05

AP

सोमवार को संयुक्त राष्ट्र और सहायता समूहों ने डर्ना और पूर्वी लीबिया के अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को दूषित पानी के कारण हैजा, दस्त, निर्जलीकरण जैसी गंभीर बीमारी के खतरे की चेतावनी दी है. (फोटो-AP)

06

AP

सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर अब्देलवानीस अशूर ने यूनिवर्सिटी जर्नल ऑफ प्योर एंड एप्लाइड के अपने पिछले साल के पेपर में इस बांध के खतरे के बारे में सरकार और संबंधित अधिकारियों को आगाह किया था. (फोटो-AP)

07

AP

आईआरसी ने कहा कि पूर्वी शहर डर्ना में पहले से ही कम से कम 55 बीमार बच्चों के ममले सामने आए हैं, जो दूषित पानी पीने के कारण बीमार हो गए हैं. आईआरसी के लीबिया में डायरेक्टर एली अबौओन ने कहा कि डर्ना और अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति “गंभीर” है, बुनियादी मानवाधिकार के तहत लोगों तक स्वच्छ पानी पहुंचाने की कोशिश जारी है. (फोटो-AP)

अगली गैलरी

अगली गैलरी

Source link

traffictail
Author: traffictail

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बरेली। पोल पर काम करते संविदा कर्मचारी को लगा करंट, लाइनमैन शेर सिंह की मौके पर ही मौत, घंटो पोल पर लटका रहा शव, परिजनों ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास की घटना, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,

सहारा ग्रुप के सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा श्री का मुंबई मे मंगलवार देर रात निधन, लंबे समय से बीमार चल रहे थे सहारा श्री, उनका इलाज मुंबई के एक निजी अस्पताल मे चल रहा था। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर लखनऊ के सहारा शहर लाया जायेगा,जहा उन्हे अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग